{"_id":"5ecf67298ebc3e903c17efc6","slug":"corona-suspects-gail-manager-video-viral","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: सड़क किनारे बैठे अधिकारी ने रोते हुए प्रधानमंत्री से मदद मांगी, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: सड़क किनारे बैठे अधिकारी ने रोते हुए प्रधानमंत्री से मदद मांगी, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 28 May 2020 01:02 PM IST
विज्ञापन

कोरोना संदिग्ध ने प्रधानमंत्री से मदद मांगी
- फोटो : अमर उजाला

औरैया जिले के दिबियापुर संदिग्ध कोरोना संक्रमित गेल इंडिया लिमिटेड में मैनेजर की तबियत बिगड़ने पर मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आया। यहां तक कि गेल अधिकारियों ने उसका फोन
भी उठाना बंद कर दिया। एंबुलेंस के इंतजार में सड़क किनारे बैठकर रोते हुए पीड़ित मैनेजर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
इससे गेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हुए वीडियो में भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड में खुद को फायर एंड सेफ्टी विभाग में मैनेजर बताने वाला एक व्यक्ति गेल की आवासीय कालोनी गेल गांव के निराला कुंज के गेट पर बैठा दिख रहा है। गेल में खुद को मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाने का समय 27 मई को सुबह लगभग 3 बजे बताया है।
वीडियो में उसने बताया कि अपने गृह नगर से 7 दिन पहले वापस आया था। 24 घंटे पहले बुखार, उल्टी, सिर दर्द, बदन दर्द की उसे शिकायत हुई। इसकी जानकारी गेल प्रशासन को दी गई। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। अब एक घंटे से वह सड़क किनारे बैठकर एंबुलेंस का इंतजार कर रहा है।
गेल गांव में स्थित धन्वंतरि अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस नहीं भेजी है। सड़क पर बैठा तड़प रहा हूं। जिला प्रशासन व गेल प्रशासन किसी मरीज के साथ ऐसा न करे। कोविड कोई जानबूझकर अपने साथ नहीं लाता, मजबूरी में किसी के साथ आता है। अभी तो मेरा कोई टेस्ट भी नहीं हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
भी उठाना बंद कर दिया। एंबुलेंस के इंतजार में सड़क किनारे बैठकर रोते हुए पीड़ित मैनेजर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
इससे गेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हुए वीडियो में भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड में खुद को फायर एंड सेफ्टी विभाग में मैनेजर बताने वाला एक व्यक्ति गेल की आवासीय कालोनी गेल गांव के निराला कुंज के गेट पर बैठा दिख रहा है। गेल में खुद को मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाने का समय 27 मई को सुबह लगभग 3 बजे बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में उसने बताया कि अपने गृह नगर से 7 दिन पहले वापस आया था। 24 घंटे पहले बुखार, उल्टी, सिर दर्द, बदन दर्द की उसे शिकायत हुई। इसकी जानकारी गेल प्रशासन को दी गई। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। अब एक घंटे से वह सड़क किनारे बैठकर एंबुलेंस का इंतजार कर रहा है।
गेल गांव में स्थित धन्वंतरि अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस नहीं भेजी है। सड़क पर बैठा तड़प रहा हूं। जिला प्रशासन व गेल प्रशासन किसी मरीज के साथ ऐसा न करे। कोविड कोई जानबूझकर अपने साथ नहीं लाता, मजबूरी में किसी के साथ आता है। अभी तो मेरा कोई टेस्ट भी नहीं हुआ है।
मैं तो केवल एक सस्पेक्टड हूं। फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार। बुरी तरह सिसकते हुए व्यक्ति कह रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी प्लीज प्लीज आप देंखें इन चीजों को। प्लीज मेरी कोई मदद नहीं कर रहा। मेरे साथ तो केवल भगवान है। न कोई फोन उठा रहा और न कोई एंबुलेंस भेज रहा है। जय हिंद गुड बाय।
बोले जिम्मेदार
21 मई को गेल का यह कर्मचारी पटना से आया था। आने के बाद उसे गेल में ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था। गेल प्रशासन ने बुधवार को सुबह सूचना दी थी। इस पर बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे जिला अस्पताल में सैंपल लिया गया था। इसके बाद बुधवार रात से गेल गांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अभी तक भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है। - डॉ. शिशिर पुरी नोडल अधिकारी कोरोना
गेल नहीं दिया कोई लिखित या मौखिक बयान
वीडियो के संबंध में गेल के अधिकारी गुरुवार की शाम तक लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गेल का पक्ष देने की बात कहता रहा। लेकिन समाचार लिखे जाने तक गेल अपना पक्ष नहीं दे पाया। हालांकि संदिग्ध कोरोना संक्रमित गेल अधिकारी द्वारा बनाया गया वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।
बोले जिम्मेदार
21 मई को गेल का यह कर्मचारी पटना से आया था। आने के बाद उसे गेल में ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था। गेल प्रशासन ने बुधवार को सुबह सूचना दी थी। इस पर बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे जिला अस्पताल में सैंपल लिया गया था। इसके बाद बुधवार रात से गेल गांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अभी तक भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है। - डॉ. शिशिर पुरी नोडल अधिकारी कोरोना
गेल नहीं दिया कोई लिखित या मौखिक बयान
वीडियो के संबंध में गेल के अधिकारी गुरुवार की शाम तक लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गेल का पक्ष देने की बात कहता रहा। लेकिन समाचार लिखे जाने तक गेल अपना पक्ष नहीं दे पाया। हालांकि संदिग्ध कोरोना संक्रमित गेल अधिकारी द्वारा बनाया गया वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।