सब्सक्राइब करें

90s में गीतों के इस महासम्राट का हुआ करता था राज, आज भी इनके गीत सुनकर लोग हो जाते हैं 'मदहोश'

गौरव शुक्ला, अमर उजाला, कानपुर Updated Tue, 08 Aug 2017 09:39 AM IST
विज्ञापन
Safrnamma with Sameer Anjaan at kanpur
सफरनामा- समीर अनजान के साथ
'आशिक़ी', 'साजन', 'दिल', 'बागी', 'दीवाना' जैसी सुपरहिट फिल्मों के जादुई गीतकार। जिनके गानों ने 90s के दौर में जवां दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थीं । ये वही दौर था जब कई सालों तक "शोले" के 'खून से लाल' बॉलीवुड मोहब्बत, चाहत, जुनून और दीवानगी के इंद्रधनुषी रंग से साफ होने लगा था। हर तरफ बस एक अजीब सी हवा हिन्दुस्तान के शहरों और गांवों में चल रही थी। इसी समय के रोमांटिक सॉन्ग बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा हिट हुए और किशोर-रफी को चाहने वाले उदित नारायन, अलका याग्निक, अभिजीत और विनोद राठौर को भी पसन्द करने लगे। 90s के दौर में गीतकार समीर की "कलम का जादू" हर नौजवां के सिर चढ़कर बोल रहा था। यहां समीर ने साझा किये अपने अनुभव...

 
Trending Videos
Safrnamma with Sameer Anjaan at kanpur
सफरनामा- समीर अनजान के साथ
त ‘सफरनामा- समीर अनजान के साथ’ म्यूजिकल शो
मौका था  कानपुर के रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम सिविल लाइंस में आयोजित ‘सफरनामा- समीर अनजान के साथ’ म्यूजिकल नाइट का। उजास सोशल एंड कल्चरल सोसाइटी और सिंघम फिल्म्स की ओर से कराए गए इस अनोखे प्रोग्राम में गीतकार समीर अपने बॉलीवुड करियर के दौरान हिट गानों को लिखने की पीछे की वजह और पहला ब्रेक मिलने की खुशी जाहिर करते हुए पुरानी यादों में खो गए। समीर ने प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए सभी फैन्स को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए 'याराना' फिल्म का गाना ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ अपनी आवाज में गुनगुनाया। इसके बाद इसी गाने को मुंबई से आए सिंगर जमाल खान ने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद समीर के लिखे सुपरहिट गानों को जमाल और दिपांशी ने अपनी आवाज में गाकर संगीत की शाम गुलाबी कर दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनकम टैक्स अधिकारी डॉ. सौरभ आनंद, इश्कजादे और दावत-ए-इश्क फिल्मों के एक्टर रतन राठौर, समाजसेवी आईएम रोहतगी, विशाल मिश्रा, असलम खान, राघवेन्द्र दुबे रवि, पंकज श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव का स्वागत ईवेन्ट ऑर्गनाइजर आभा द्विवेदी ने बुके देकर किया।   
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Safrnamma with Sameer Anjaan at kanpur
सफरनामा- समीर अनजान के साथ
गिनीज बुक में समीर के लिए बनी नई कैटेगरी
गीतकार समीर अंजान का नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। समीर को यह खिताब सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखने के लिए दिया गया है। इस खिताब के साथ समीर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले दुनिया के पहले गीतकार बन गए हैं। समीर ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से फिल्मों के लिए गाने लिख रहे हैं और उनकी लिस्ट में तमाम सुपर हिट सॉन्ग्स भी हैं। अपने इस फिल्मी करियर के सफर में वह 650 फिल्मों में कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा गाने अब तक लिख चुके हैं।
 
Safrnamma with Sameer Anjaan at kanpur
सफरनामा- समीर अनजान के साथ
समीर ने सबसे ज्यादा गाने लिखे
आजतक किसी और गीतकार ने यह आंकड़ा नहीं छुआ है।  हालांकि गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं है, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी तो यह बात सामने आई कि समीर ने सबसे ज्यादा गाने लिखे हैं, तब एक नई कैटेगरी बनाई गई और समीर को सम्मानित किया गया। 
 
विज्ञापन
Safrnamma with Sameer Anjaan at kanpur
सफरनामा- समीर अनजान के साथ
बैंक की नौकरी ठुकराकर पहुंचे थे मुंबई
शीतला प्रसाद पांडेय उर्फ समीर अनजान का जन्म 24 फरवरी 1958 को बनारस उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता अंजान फिल्म जगत के मशहूर गीतकार थे। बचपन से ही समीर का रुझान संगीत की ओर था। समीर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बनारस में ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ कॉमर्स में मानक डिग्री की उपाधि ली। उनके परिवार की इच्छा थी, की वह एक बैंक अधिकारी बने, लेकिन संगीत में रुचि होने के कारण उन्होंने पाई नौकरी भी ठुकरा दी और किस्मत आजमाने मुंबई पहुंच गए। अपने अनुभव साझा करते हुए समीर ने बताया कि तीन सालों तक कड़ा संघर्ष किया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed