Prayagraj News: सेना की जमीन पर बना दी पूरी कॉलोनी, पुलिस चौकी और बैंक शाखा, रक्षा मंत्रालय नोटिस भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, झूंसी (प्रयागराज)
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 11 Sep 2025 03:25 PM IST
सार
Prayagraj News : नई झूंसी इलाके के पूरेसूरदास में करीब 100 घरों पर सेना ने लाल निशान लगाकर खाली करने का निर्देश दिया है। यह जमीन रक्षा मंत्रालय की बताई जा रही है, जिस पर लोगों ने कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। सेना ने नोटिस जारी कर 17 सितंबर दस्तावेजों के साथ कार्यालय बुलाया है। लाल निशान लगने के बाद इलाके में खलबली मच गई है।
विज्ञापन
रक्षा मंत्रालय ने नई झूंसी के पूरेसूरदास में करीब 100 मकानों पर लगाया लाल निशान।
- फोटो : अमर उजाला।