{"_id":"693f05e78b83304d3608b1b4","slug":"a-fault-in-a-high-tension-underground-cable-caused-a-16-hour-power-outage-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147944-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हाईटेंशन अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने से रात 16 घंटे ठप रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हाईटेंशन अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने से रात 16 घंटे ठप रही बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
देवगढ़ रोड पर दूसरे दिन दोपहर में मिला अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर के सिद्धनपुरा क्षेत्र में हाईटेंशन अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने से चंडी मंदिर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात भर ठप रही। गल्ला मंडी स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में स्थापित चंडी मंदिर फीडर के अंतर्गत गांधीनगर व चंडी मंदिर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार की देर रात 12 बजे चंडीमंदिर फीडर की हाईटेंशन केबल में फाल्ट आ गया। इसके चलते गांधीनगर में रात भर बिजली आपूर्ति ठप रही।
सुबह होने पर बिजली विभाग के अभियंता व बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू कर फाल्ट खोजना शुरू किया। रविवार दोपहर तक पता चला कि देवगढ़ रोड पर 11 हजार केवी की अंडरग्राउंड लाइन बर्स्ट हो गई है। इसे ठीक करने में ही विभाग को करीब पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इसके बाद 18 घंटे बाद चंडी मंदिर फीडर की बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने के कारण मोहल्लेवासियों को सुबह से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा।
एसडीओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया चंडी मंदिर फीडर का रविवार की देर शाम को फाल्ट तो ठीक हो गया, लेकिन एक फेस में बिजली नहीं आ रही थी। रात नौ बजे के बाद फेस जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर के सिद्धनपुरा क्षेत्र में हाईटेंशन अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने से चंडी मंदिर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात भर ठप रही। गल्ला मंडी स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में स्थापित चंडी मंदिर फीडर के अंतर्गत गांधीनगर व चंडी मंदिर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार की देर रात 12 बजे चंडीमंदिर फीडर की हाईटेंशन केबल में फाल्ट आ गया। इसके चलते गांधीनगर में रात भर बिजली आपूर्ति ठप रही।
सुबह होने पर बिजली विभाग के अभियंता व बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू कर फाल्ट खोजना शुरू किया। रविवार दोपहर तक पता चला कि देवगढ़ रोड पर 11 हजार केवी की अंडरग्राउंड लाइन बर्स्ट हो गई है। इसे ठीक करने में ही विभाग को करीब पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इसके बाद 18 घंटे बाद चंडी मंदिर फीडर की बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने के कारण मोहल्लेवासियों को सुबह से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया चंडी मंदिर फीडर का रविवार की देर शाम को फाल्ट तो ठीक हो गया, लेकिन एक फेस में बिजली नहीं आ रही थी। रात नौ बजे के बाद फेस जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
