{"_id":"693f06a15db7c711f30f83f4","slug":"shatabdi-express-was-delayed-by-three-and-a-half-hours-vande-bharat-by-three-hours-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147935-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, वंदेभारत तीन घंटे की देरी से आईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, वंदेभारत तीन घंटे की देरी से आईं
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबमेल, छत्तीसगढ़, पातालकोट समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से आईं
भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब, तड़के चार बजे आने की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अप और डाउन रूट की शताब्दी और वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन घंटों देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। भोपाल की ओर जाने वाली अप रूट की शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सुबह 11:42 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे से अधिक विलंब होकर दोपहर 3:22 बजे आई। अप रूट की ही खजुराहो जाने वाली वंदेभारत रविवार को सुबह 11:35 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब होकर दोपहर 2:37 बजे आई।
वहीं, सुबह आने वाली अप रूट की दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर दो घंटे विलंब से सुबह 8:07 बजे आई। अप रूट की गुना के रास्ते अहमदाबाद की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस सुबह 6:42 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से सुबह 8:51 बजे आई। वहीं, पंजाब मेल दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर 3.51 घंटे विलंब से शाम 5:16 बजे आई। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही।
वहीं, सागर की ओर जाने वाली अप रूट की हीराकुंड एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3:26 बजे के स्थान पर ढाई घंटे विलंब होकर शाम 6:04 बजे आई। इसी प्रकार, राप्तीसागर एक्सप्रेस शाम 5:48 बजे के स्थान पर रात 8:49 बजे आई। अप रूट की ही पातालकोट एक्सप्रेस भी शाम को 6:48 बजे के स्थान पर दो घंटे विलंब से रात पौने नौ बजे आई।
जम्मूतवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस ग्वालियर से गुना होकर बीना के बदले मार्ग से निकली, इसके चलते यह ललितपुर नहीं आ रही है। इसी प्रकार, अप रूट की हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रविवार की चार घंटे विलंब रही। वहीं, अप रूट की भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस रविवार को रात 9:58 बजे के स्थान पर साढ़े पांच घंटे विलंब रही। हालांकि, कोहरे के कारण यह और भी लेट होने की संभावना है।
Trending Videos
भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब, तड़के चार बजे आने की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अप और डाउन रूट की शताब्दी और वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन घंटों देरी से आईं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। भोपाल की ओर जाने वाली अप रूट की शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सुबह 11:42 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे से अधिक विलंब होकर दोपहर 3:22 बजे आई। अप रूट की ही खजुराहो जाने वाली वंदेभारत रविवार को सुबह 11:35 बजे के स्थान पर तीन घंटे विलंब होकर दोपहर 2:37 बजे आई।
वहीं, सुबह आने वाली अप रूट की दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर दो घंटे विलंब से सुबह 8:07 बजे आई। अप रूट की गुना के रास्ते अहमदाबाद की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस सुबह 6:42 बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से सुबह 8:51 बजे आई। वहीं, पंजाब मेल दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर 3.51 घंटे विलंब से शाम 5:16 बजे आई। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सागर की ओर जाने वाली अप रूट की हीराकुंड एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3:26 बजे के स्थान पर ढाई घंटे विलंब होकर शाम 6:04 बजे आई। इसी प्रकार, राप्तीसागर एक्सप्रेस शाम 5:48 बजे के स्थान पर रात 8:49 बजे आई। अप रूट की ही पातालकोट एक्सप्रेस भी शाम को 6:48 बजे के स्थान पर दो घंटे विलंब से रात पौने नौ बजे आई।
जम्मूतवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस ग्वालियर से गुना होकर बीना के बदले मार्ग से निकली, इसके चलते यह ललितपुर नहीं आ रही है। इसी प्रकार, अप रूट की हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रविवार की चार घंटे विलंब रही। वहीं, अप रूट की भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस रविवार को रात 9:58 बजे के स्थान पर साढ़े पांच घंटे विलंब रही। हालांकि, कोहरे के कारण यह और भी लेट होने की संभावना है।
