{"_id":"693dcd48157c6ea1eb05eaa7","slug":"six-accused-individuals-have-been-arrested-for-opening-bank-accounts-used-for-transactions-involving-money-obtained-through-cyber-fraud-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147880-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन के लिए बैंक खाता खुलवाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन के लिए बैंक खाता खुलवाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। घर बैठे अधिक कमाई का लालच देकर युवकों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी के लेन-देन में उनका उपयोग करने के वाले छह आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बिल्ला निवासी अंकित राजपूत की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अभिषेक, केशव सेन, कृष्णा पटेल, आर्यन पटेल, विशाल विश्वकर्मा, रोनित श्रीवास्तव और उत्कर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों पर आरोप था कि उन्हाेंने घर बैठे अधिक रुपया कमाने का लालच देकर बैंक में खाता खुलावाए। खाते की किट व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्वयं लेकर खाते का प्रयोग किया। उक्त खाते में साइबर क्राइम का पैसा मंगवाते थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
शनिवार को पुलिस टीम ने इस केस के छह आरोपियों विशाल विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला आजादपुरा द्वितीय, आर्यन पटेल निवासी बहादुरपुर, कृष्णा पटेल निवासी ग्राम सरखडी, अभिषेक कुमार निवासी ग्राम टैनगा, रोनित श्रीवास निवासी ग्राम गौना थाना सौजना और केशव सेन निवासी ग्राम गौना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
-- -- -- --
ऐसा था अपराध करने का तरीका
लोगों को कंपनियों का पैसा ट्रांसफर करने के उद्देश्य से कमीशन के रूप में लाभ प्रदान कराने का झांसा देकर, उनका बैंक खाता खुलवाते थे। प्राप्त बैंक खाता का उपयोग साइबर अपराध व ऑनलाइन अवैधानिक ट्रेडिंग में करते थे। इन बैंकिंग खाता का प्रयोग साइबर अपराधी तब तक करते थे, जब तक कि बैंक खाता फ्रीज, एनसीसीआरपी पोर्टल पर रिपोर्ट होकर बंद नहीं हो जाता था।
-- -- -- --
लोगों को घर बैठे अधिक रुपया कमाने का लालच देकर बैंक खाता खुलवाने और उक्त खाते का संचालन करते हुए उसमें साइबर अपराध के रुपये मंगाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लोगों से अपील है कि साइबर अपराध को लेकर सचेत और सावधान रहें।
मोहम्मद मुश्ताक, एसपी
Trending Videos
ललितपुर। घर बैठे अधिक कमाई का लालच देकर युवकों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी के लेन-देन में उनका उपयोग करने के वाले छह आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बिल्ला निवासी अंकित राजपूत की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अभिषेक, केशव सेन, कृष्णा पटेल, आर्यन पटेल, विशाल विश्वकर्मा, रोनित श्रीवास्तव और उत्कर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों पर आरोप था कि उन्हाेंने घर बैठे अधिक रुपया कमाने का लालच देकर बैंक में खाता खुलावाए। खाते की किट व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्वयं लेकर खाते का प्रयोग किया। उक्त खाते में साइबर क्राइम का पैसा मंगवाते थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पुलिस टीम ने इस केस के छह आरोपियों विशाल विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला आजादपुरा द्वितीय, आर्यन पटेल निवासी बहादुरपुर, कृष्णा पटेल निवासी ग्राम सरखडी, अभिषेक कुमार निवासी ग्राम टैनगा, रोनित श्रीवास निवासी ग्राम गौना थाना सौजना और केशव सेन निवासी ग्राम गौना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
ऐसा था अपराध करने का तरीका
लोगों को कंपनियों का पैसा ट्रांसफर करने के उद्देश्य से कमीशन के रूप में लाभ प्रदान कराने का झांसा देकर, उनका बैंक खाता खुलवाते थे। प्राप्त बैंक खाता का उपयोग साइबर अपराध व ऑनलाइन अवैधानिक ट्रेडिंग में करते थे। इन बैंकिंग खाता का प्रयोग साइबर अपराधी तब तक करते थे, जब तक कि बैंक खाता फ्रीज, एनसीसीआरपी पोर्टल पर रिपोर्ट होकर बंद नहीं हो जाता था।
लोगों को घर बैठे अधिक रुपया कमाने का लालच देकर बैंक खाता खुलवाने और उक्त खाते का संचालन करते हुए उसमें साइबर अपराध के रुपये मंगाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लोगों से अपील है कि साइबर अपराध को लेकर सचेत और सावधान रहें।
मोहम्मद मुश्ताक, एसपी
