{"_id":"694841101bd896d2270f8084","slug":"the-police-conducted-an-investigation-campaign-in-the-village-and-forest-throughout-the-night-in-search-of-the-murderer-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148340-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हत्यारोपी की तलाश में सारी रात पुलिस ने गांव व जंगल में चलाया जांच अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हत्यारोपी की तलाश में सारी रात पुलिस ने गांव व जंगल में चलाया जांच अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम बछरई में 19 दिसंबर को युवक की गला घोंटकर हुई थी हत्या, हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट के बछरई गांव के दीपक प्रजापति की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में हत्यारोपी रामअवतार की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार की रात उसके गांव में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने रात भर गांव सहित सटे जंगल में जांच अभियान चलाया लेकिन वह नहीं मिला। वहीं, पुलिस की चार टीमें हत्यारोपी को उसकी रिश्तेदारी और पूर्व में काम करने वाले स्थानों पर भी तलाश रही हैं।
ग्राम बछरई में दीपक का शव 19 दिसंबर की सुबह रामअवतार के घर के अंदर तखत पर कंबल से ढंका हुआ मिला था। गला तौलिये से कसा था और उसके सिर पर टायर, पत्थर और एक मोटी लकड़ी रखी थी। मृतक के पिता मुन्नालाल की तहरीर पर रामअवतार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना नाराहट में दर्ज की गई है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए शनिवार को बछरई गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी।
शनिवार की रात गांव में हत्यारोपी रामअवतार के होने की सूचना पुलिस टीम को मिली तो पुलिस सक्रिय हो गई। गांव के साथ-साथ गांव से सटे जंगल में भी सर्चिंग अभियान चलाकर खोजबीन की गई। वहीं, घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीमें हत्याराेपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देने में जुटी हुई हैं। गंज बासौदा (इंदौर) में भी उसकी खोजबीन की गई। यहां रामअवतार ने पूर्व में काम किया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट के बछरई गांव के दीपक प्रजापति की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में हत्यारोपी रामअवतार की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार की रात उसके गांव में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने रात भर गांव सहित सटे जंगल में जांच अभियान चलाया लेकिन वह नहीं मिला। वहीं, पुलिस की चार टीमें हत्यारोपी को उसकी रिश्तेदारी और पूर्व में काम करने वाले स्थानों पर भी तलाश रही हैं।
ग्राम बछरई में दीपक का शव 19 दिसंबर की सुबह रामअवतार के घर के अंदर तखत पर कंबल से ढंका हुआ मिला था। गला तौलिये से कसा था और उसके सिर पर टायर, पत्थर और एक मोटी लकड़ी रखी थी। मृतक के पिता मुन्नालाल की तहरीर पर रामअवतार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना नाराहट में दर्ज की गई है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए शनिवार को बछरई गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार की रात गांव में हत्यारोपी रामअवतार के होने की सूचना पुलिस टीम को मिली तो पुलिस सक्रिय हो गई। गांव के साथ-साथ गांव से सटे जंगल में भी सर्चिंग अभियान चलाकर खोजबीन की गई। वहीं, घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीमें हत्याराेपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देने में जुटी हुई हैं। गंज बासौदा (इंदौर) में भी उसकी खोजबीन की गई। यहां रामअवतार ने पूर्व में काम किया है।
