{"_id":"693dce260b1a41bdf503b220","slug":"the-young-mans-body-was-found-in-a-canal-that-runs-through-the-village-the-canal-had-been-closed-off-due-to-suspicions-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147869-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: युवक का शव गांव से निकली नहर में मिला, शंका पर कराई गई थी नहर बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: युवक का शव गांव से निकली नहर में मिला, शंका पर कराई गई थी नहर बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रजवारा/ललितपुर। दो दिन से गुम चल रहे कोतवाली सदर के ग्राम बिरारी निवासी 18 वर्षीय अनिकेत का शव शनिवार की सुबह गांव से गुजरी नहर में मिला। परिजनों की शंका पर नहर बंद कराने के बाद गांव से कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद हो गया।
मृतक के पिता जगदीश अहिरवार के मुताबिक 11 दिसंबर को अनिकेत गांव में था। रात तक जब वह लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खाेजबीन करने लगे। लेकिन कोई पता नहीं चला। गोविंद सागर बांध की दाई नहर में गिरने की शंका हुई तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर को बंद कराने की मांग की गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रात करीब 10-11 बजे नहर को बंद कर दिया। शनिवार की सुबह नहर का पानी जब नीचे उतरा तो गांव के मजरा गोगला के पास अनिकेत का शव नहर से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर जांच पड़ताल कराई जा रही है।
Trending Videos
रजवारा/ललितपुर। दो दिन से गुम चल रहे कोतवाली सदर के ग्राम बिरारी निवासी 18 वर्षीय अनिकेत का शव शनिवार की सुबह गांव से गुजरी नहर में मिला। परिजनों की शंका पर नहर बंद कराने के बाद गांव से कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद हो गया।
मृतक के पिता जगदीश अहिरवार के मुताबिक 11 दिसंबर को अनिकेत गांव में था। रात तक जब वह लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खाेजबीन करने लगे। लेकिन कोई पता नहीं चला। गोविंद सागर बांध की दाई नहर में गिरने की शंका हुई तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर को बंद कराने की मांग की गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रात करीब 10-11 बजे नहर को बंद कर दिया। शनिवार की सुबह नहर का पानी जब नीचे उतरा तो गांव के मजरा गोगला के पास अनिकेत का शव नहर से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर जांच पड़ताल कराई जा रही है।
