{"_id":"6659afb072c33b6015000c23","slug":"a-two-month-old-baby-was-stolen-from-lalkurti-paith-bazaar-in-meerut-2024-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पैठ बाजार से चोरी हुआ दो माह का बच्चा, मचा हड़कंप, पुलिस ने महिला को किया ट्रेस, जल्द बरामद होगा मासूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पैठ बाजार से चोरी हुआ दो माह का बच्चा, मचा हड़कंप, पुलिस ने महिला को किया ट्रेस, जल्द बरामद होगा मासूम
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 31 May 2024 04:39 PM IST
सार
Meerut News : मेरठ में लालकर्ती पैठ बाजार से एक दो माह का बच्चा चोरी हो गया। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को ट्रेस कर लिया है।
विज्ञापन
घटना की जानकारी देती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में शुक्रवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र में पैठ बाजार में खरीदारी के लिए आई एक महिला अपनी मुंह बोली मौसी के दूधमुंहे धेवते को लेकर फरार हो गई। हालांकि, पुलिस की सजगता के चलते महिला को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि बच्चे को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
Trending Videos
सदर बाजार क्षेत्र की रजबन की रहने वाली अंकिता की शादी 2018 में सहारनपुर में अमित के साथ हुई थी। अंकिता के दो बेटे, दो बेटी हैं। अंकिता शुक्रवार को लाल कुर्ती बाजार में खरीदारी करने एक महिला के साथ आई थी। यहां से राधिका नाम की महिला उसका दो माह का बच्चा चोरी करके ले गई। पीड़िता ने लाल कुर्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Exit Polls: वेस्ट यूपी की इन सीटों पर फेल हो गया था 2019 का एग्जिट पोल, पढ़िए आखिर कहां-कहां पलट गई थी बाजी