Meerut: महानगर की बदहाली को लेकर कांच के पुल पर धरने पर बैठे पार्षद रिजवान अंसारी, दी ये बड़ी चेतावनी
Meerut News : महानगर की बदहाली को लेकर पार्षद रिजवान अंसारी अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार सुबह कांच के पुल पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर साफ सफाई नहीं हुई तो वह धरना देते रहेंगे।
विस्तार
महानगर में मुस्लिम इलाके में बदहाली को लेकर शुक्रवार सुबह पार्षद रिजवान अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठकर गए हैं। कांच के पुल पर पार्षदों का धरना शुरू होने की जानकारी लगते ही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साफ-सफाई की व्यवस्था करने का आश्वासन देकर पार्षदों को उठाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं माने।
मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में वार्ड 82, 83, 72 और 79 में सफाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोग पार्षदों से शिकायत करते हैं। पार्षद रिजवान अंसारी का कहना है कि प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से सफाई के लिए कहा गया। इसके बावजूद कोई सुधार होने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सॉल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगाई थी सेंध, अब खुलेंगे बड़े राज
वहीं, शहर की बदहाली को देखते हुए आज शुक्रवार सुबह पार्षद रिजवान अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरना देकर बैठ गए। चेतावनी दी है कि यदि रोजाना यहां पर साफ सफाई नहीं होगी तो वे धरने पर बैठे रहेंगे। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि पार्षद को समझाया गया है। सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारी को मौके पर बुलाया गया और सख्त हिदायत दी है कि अगर सफाई की शिकायत आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP: चौधरी परिवार की बहू भी राजनीति में हो सकती हैं शामिल, राज्यसभा जा सकती हैं चारू तो जयंत लड़ सकते हैं चुनाव