{"_id":"620e0b167a01133df5518065","slug":"investigation-four-out-of-18-indian-nationals-lodged-in-pakistan-s-jail-are-from-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"पड़ताल: पाकिस्तान की जेल में बंद 18 भारतीय नागरिकों में चार यूपी से, मेरठ का खुफिया विभाग करेगा जांच ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पड़ताल: पाकिस्तान की जेल में बंद 18 भारतीय नागरिकों में चार यूपी से, मेरठ का खुफिया विभाग करेगा जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 17 Feb 2022 02:15 PM IST
सार
मेरठ का खुफिया विभाग भी यह पता लगाने में जुट गया है कि पाकिस्तान की जेल में मेरठ को कोई व्यक्ति तो बंद नहीं है।
विज्ञापन
jail
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान की जेल में 18 भारतीय नागरिकों में से चार उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं, यह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। भारत सरकार ने इन युवकों के बारे में जानकारी मांगी है।
Trending Videos
वहीं मेरठ का खुफिया विभाग भी यह पता लगाने में जुट गया है कि पाकिस्तान की जेल में मेरठ को कोई व्यक्ति तो बंद नहीं है। इसके लिये मेरठ स्थित एलआईयू पड़ताल करने में लग गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम और एसएसपी को चिट्ठी भेज गई है। इसमें इन युवकों के बारे में बताया गया है। मेरठ के पुलिस प्रशासन से भी इसकी जानकारी मांगी है। एलआईयू और इंटेलीजेंस समेत खुफिया एजेंसियों जांच करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों के अजब-गजब खर्च: नेता जी को दी 700 की तलवार, किसी ने खरीदे 50 हजार के फूल, तो कहीं आठ किलो लड्डू में लड़ा चुनाव
पुलिस थाना स्तर से भी पता लगाने की कोशिश में जुट गई कि आखिर उनके यहां से कोई लापता तो नहीं या फिर पाकिस्तान में अपने रिश्तेदार के यहां गया है। पुलिस सभी पहलुओं का पता लगाने की कोशिश में लगी है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि ऐसे गोपनीय पत्र अक्सर आते रहते है। अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि पाकिस्तान जेल में मेरठ का व्यक्ति बंद हो।