सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Bottles filled with fake liquor and labeled with this famous brand, six accused caught red handed

Meerut: बोतलों में नकली शराब भरकर लगा रहे इस नामचीन ब्रांड का लेबल, रंगेहाथ पकड़े छह आरोपी

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 26 Nov 2025 07:12 PM IST
सार

पुलिस ने समसपुर मार्ग स्थित एक गोदाम में छापा मारकर छह आरोपियों को दबोच लिया। ब्रांडेड शराब की खाली बोतल, ढक्कन आदि सामान बरामद किया गया। यह शराब पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे लोगों को सप्लाई की जानी थी। 

विज्ञापन
Meerut: Bottles filled with fake liquor and labeled with this famous brand, six accused caught red handed
पुलिस की गिरफ्त में छह आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समसपुर मार्ग स्थित कटे फटे कपड़ों के गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री में अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरणों, अवैध शराब सप्लाई करने में प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में लिया। मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Trending Videos

 

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बुधवार को पुलिस को अवैध व अपमिश्रित शराब बनाने, विभिन्न ब्रांड की नकली लेबलिंग करने की सूचना मिली। पुलिस बल ने फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को मौके से अपमिश्रित शराब तैयार होती मिली। आरोपी ब्रांडेड शराब की बोतल में नकली शराब भर रहे थे। टीम ने मौके से अवैध शराब तैयार करते, खाली पव्वों में भरते, नकली लेबलिंग करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

गोदाम से अवैध शराब, रॉयल स्टैग ब्रांड के नकली ढक्कन, लेबल, क्यूआर कोड, यूरिया खाद, बोतलें, पव्वे समेत शराब बनाने के उपकरण, सप्लाई में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। 
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शास्त्रीनगर थाना नौचंदी निवासी यश उर्फ कलवा, इन्दरपुरा गांव थाना किठौर निवासी अंकित, मोहल्ला नई बस्ती अमन विहार कॉलोनी लावड़ निवासी यासीन, अनस, काजीपुर गांव थाना लोहियानगर निवासी तरुण उर्फ मामा, भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी दिनेश बताया। 
 

पुलिस ने मौके से दो नीले बड़े ड्रम, चार छोटी कैन, प्लास्टिक की तीन पन्नी, जिनमें लगभग एक हजार प्लास्टिक के खाली पव्वे, एक काला बड़ा कटा हुआ ट्यूब (अपमिश्रित शराब रखने के लिए), चार किग्रा यूरिया खाद, छह ढक्कन व सील, 100 ढक्कन व सील, 12 रेपर, 31 क्यूआर कोड, दो खाली बोतल, नौ खाली हाफ बोतल, नौ खाली पव्वे बरामद किए। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
 

चुनाव के लिए तैयार की जा रही थी शराब
पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। अभी से गांवों में चुनाव लड़ने का मन बना चुके ग्रामीण बैठक कर रहे हैं और अपने पक्ष में ग्रामीणों को करने के लिए उन्हें शराब भी परोस रहे हैं। मौका भुनाने और जेब भरने के लिए तस्करों ने नकली शराब बनानी शुरू कर दी और ब्रांडेड शराब की बोतल में भरकर उनकी बिक्री कर रहे हैं। 
 

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह चुनाव के लिए शराब तैयार कर रहे थे। इन आरोपियों में नई बस्ती निवासी यासीन पूर्व सभासद का पति है और पकड़े गए आरोपी अनस का पिता है। यासीन पूर्व में भी कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed