{"_id":"6927015bc1c107f431023031","slug":"laborers-body-found-in-drain-on-delhi-road-meerut-news-c-72-1-mct1002-144572-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: दिल्ली रोड़ पर नाले में मिला मजदूर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: दिल्ली रोड़ पर नाले में मिला मजदूर का शव
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड़ पर चंन्द्रोदेवी द्वार के पास बुधवार सुबह नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया। शव की शिनाख्त रामकुमार (55) निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई।
दिल्ली रोड़ पर चंद्रोदेवी द्वार के पास राहगीरों ने नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और मौके पर एकत्र लोगों से शिनाख्त के प्रयास किया। भीड़ में मौजूद एक युवक ने बताया कि व्यक्ति उद्योगपुरम स्थित एवरेस्ट कंपनी में काम करता थाद्धइसके बाद पुलिस ने कंपनी के ठेकेदार बुधराम को मौके पर बुलाया जिसने शव की शिनाख्त रामकुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी लखीमपुर खीरी जिलेके गांव कड़िया थाना तिकोनिया के रूप में की। ठेकेदार ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला।रामकुमार शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आशंका है कि शराब के नशे में व्यक्ति नाले में गिर गया होगा। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
दिल्ली रोड़ पर चंद्रोदेवी द्वार के पास राहगीरों ने नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और मौके पर एकत्र लोगों से शिनाख्त के प्रयास किया। भीड़ में मौजूद एक युवक ने बताया कि व्यक्ति उद्योगपुरम स्थित एवरेस्ट कंपनी में काम करता थाद्धइसके बाद पुलिस ने कंपनी के ठेकेदार बुधराम को मौके पर बुलाया जिसने शव की शिनाख्त रामकुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी लखीमपुर खीरी जिलेके गांव कड़िया थाना तिकोनिया के रूप में की। ठेकेदार ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला।रामकुमार शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आशंका है कि शराब के नशे में व्यक्ति नाले में गिर गया होगा। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन