{"_id":"65b0e7dbe5e378ac4206819b","slug":"meerut-court-acquitted-mla-dinesh-khatik-in-seven-year-old-case-2024-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: अदालत ने विधायक दिनेश खटीक को किया बरी, सात साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: अदालत ने विधायक दिनेश खटीक को किया बरी, सात साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 24 Jan 2024 04:05 PM IST
सार
Meerut News : मेरठ में अदालत ने एक मामले के आरोप में विधायक दिनेश खटीक को बरी किया है। विधायक सहित अन्य के खिलाफ सात साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था।
विज्ञापन
अदालत।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में अदालत ने बुधवार को एक मामले में विधायक दिनेश खटीक को बरी कर दिया है। सात साल पहले थाना हस्तिनापुर में दिनेश खटीक सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।
Trending Videos
वहीं, बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय अपर जिला जज स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने साक्ष्य के अभाव में दिनेश खटीक को बरी किया।
यह भी पढ़ें: Murder: दूसरी के प्यार में पहली पत्नी को मार डाला, नाले में फेंकी लाश, वारदात से पहले रची थी ये खौफनाक साजिश
विज्ञापन
विज्ञापन