मेरठ क्राइम रिपोर्ट: बहन से छेड़छाड़, विरोध पर भाई का सिर फोड़ा, फेसबुक पर दोस्ती के बाद बनाया अश्लील वीडियो
मेरठ में फेसबुक पर दोस्ती के बाद 12वीं की छात्रा का युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया। वहीं बहन से छेड़छाड़ करने के विरोध पर आरोपी ने भाई का सिर फोड़ दिया। पढ़ें जिले में क्राइम की बड़ी घटनाएं।
विस्तार
मेरठ में फेसबुक पर 12वीं की छात्रा की बीफार्मा के छात्र से दोस्ती हो गई। युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल करके छात्रा को अपने पास बुला लिया। छात्रा के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण, रंगदारी मांगने, ब्लैकमेल करने के मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा फेसबुक के जरिए पर बीफार्मा के छात्र अंकित से हुई थी। दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। अंकित ने छात्रा को बताया था कि वह लखनऊ का रहने वाला है, इसके बाद उसने बताया कि प्रयागराज का रहने वाला है। 25 सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे छात्रा घर से गायब हो गई।
परिजनों के मुताबिक सेफ में रखे बीस हजार रुपये, शैक्षिक प्रमाणपत्र और आधार कार्ड भी नहीं था। छात्रा के पिता ने एसएसपी से शिकायत की कि अंकित ने वीडियो कॉल पर छात्रा की अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे दी। तीन लाख रुपये की मांग कर दी। इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।
इसके बाद अंकित ने रकम नहीं देने पर छात्रा को प्रयागराज बुला लिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर अब इस मामले में अपहरण, ब्लैकमेल, रंगदारी तथा जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर आरोपियों ने युवती के भाई के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार शाम उसकी छोटी बहन के साथ पड़ोस के युवकों ने छेड़छाड़ की। बहन ने अपने भाई को इस बारे बताया। भाई ने आरोपी पवन कुमार से पूछताछ की। जिस पर पवन कुमार ने उसके भाई के साथ मारपीट की। जिसमें उसके भाई का सिर फट गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
छात्रा का पीछा करने वाले मनचले को जेल भेजा
नौचंदी थाना क्षेत्र में छात्रा को पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंटर की एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एल ब्लॉक निवासी शुभम अपने साथी सोनू के साथ मिलकर आए-दिन कालेज आते-जाते समय उसका पीछा करता था। एक साल से आरोपी ने उसका सड़क से गुजरना दुश्वार कर दिया था।
दहशत में आकर छात्रा ने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया। कुछ दिन पहले शुभम ने छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ करते हुए उसे उठाने का भी प्रयास किया था। नौचंदी प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि आरोपी शुभम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार के रहने वाले मुसद्दीलाल का बंगाली कारीगर करीब 12 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। कोतवाली एसओ नरेश कुमार ने बताया कि मुसद्दीलाल के पास बंगाली कारीगार फारुक सोने पर पॉलिश का काम करता है। मुसद्दीलाल के अनुसार बुधवार सुबह उसने आभूषण पॉलिश के लिए फारुक को दिए थे। देर शाम कारीगर फारुक कारखाने नहीं दिखा तो मुसद्दीलाल ने उसे फोन किया। उसका नंबर बंद मिलने पर कारीगर को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात कोतवाली थाने पहुंचकर फारुक के खिलाफ शिकायत की है। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि आरोपी कारीगर के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महिला से मोबाइल लूटा
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर नौ निवासी लवली रस्तोगी पत्नी अर्पित रस्तोगी बुधवार रात अपने घर के बाहर बहन से फोन पर बात कर रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित ने नौचंदी थाने में शिकायत की। नौचंदी थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गाजियाबाद से कैंटर चालक व उसकी पत्नी, बच्चे को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद लिफ्ट मांगकर बैठे युवक ने साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी उड़ा दी। होश में आने के बाद चालक ने कॉशी टोल प्लाजा के पास पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद का लालकुआं निवासी रामकुमार कैंटर चालक है। मंगलवार की शाम रामकुमार पत्नी और बच्चे के साथ कैंटर से मेरठ के रोहटा रोड स्थित रिश्तेदारी में आ रहा था। लालकुआं से एक्सप्रेसवे पर चढ़ते समय एक युवक मिला। उसने मेरठ जाने के लिए कहा।
कैंटर चालक ने उसे कैंटर में बैठा लिया। एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के रेस्ट एरिया में कैंटर में पंचर हो गया। बातचीत के दौरान बदमाश ने बैग से कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स निकाल लिए, जिन्हें खाने के थोड़ी देर बाद रामकुमार और उसकी पत्नी और बच्चा बहोश हो गए। इसके बाद बदमाश बैग से साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गया। होश में आने के बाद कैंटर चालक रामकुमार ने काशी टोल प्लाजा के पास पहुंचकर लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने उन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को रामकुमार ने परतापुर थाने में शिकायत की है। परतापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हस्तिनापुर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर ई रिक्शा चालक सुरेंद्र व अरविंद की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को नगली आजड़ गांव में पकड़ने गई पुलिस के साथ परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथापाई और अभद्रता की। पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर आरोपी को लेकर थाने पहुंची, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने दौराला थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। आरोपी को गंगानगर थाने भेजने पर ग्रामीण शांत हुए।
कारखाने के ताले तोड़कर दो मोटरसाइकिल चोरी
आजाद रोड पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने शाकिर के कढ़ाई के कारखाने के ताले तोड़कर दो कीमती बाइक और अन्य सामान चोरी कर लिया। गोला कुआं आजाद रोड निवासी शाकिर पुत्र फैयाज का मकान के बराबर में कढ़ाई का कारखाना है। शाकिर मंगलवार रात कारखाना बंद कर अपने मकान में सोने चला गया। सुबह जब कारखाने पर पहुंचे तो बदमाश ताला तोड़कर वहीं रखी दो बाइकें, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ कोतवाली का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी दोषमुक्त, लड़की के पिता के खिलाफ केस
न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम कोर्ट संख्या दो मेरठ संदीप चौहान ने पोक्सो अधिनियम में झूठा मुकदमा लिखवाने वाले लड़की के पिता पर करवाई करते हुए आरोपी संदीप पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ को दोषमुक्त कर दिया। अभियोजन के अनुसार परीक्षितगढ़ निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है।
पड़ोसी आरोपी उसके साथ आते जाते अश्लील हरकत करता था और शादी करने का झांसा देकर उसकी लड़की की वीडियो क्लिप बना ली। आरोपी ने उसे भी धमकी दी कि यदि उसने अपनी बेटी की शादी आरोपी के साथ नहीं कराई तो वह लड़की को जान से मार देगा। दोनों पक्षों के वकीलों ने अदालत में जिरह की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद आरोपी को दोषमुक्त कर दिया और झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर लड़की के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
प्लॉट दिखाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म
प्लॉट दिखाने के बहाने युवक ने युवती से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। बुधवार को पीड़िता ने लोहियानगर थाने में तहरीर दी। लोहियानगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह के अनुसार लालकुर्ती निवासी युवती ने बताया कि युवक प्लॉट खरीदने-बेचने का काम करता है। युवती की उससे प्लॉट खरीदने की बात तय हुई थी। मंगलवार दोपहर वह अल्लीपुर गांव में प्लॉट दिखाने आया था। यहां कालोनी स्थित एक मकान में ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो मौके पर चूड़ियां टूटी मिलीं। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
हाउस टैक्स बकाया होने पर मकान सील
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 29 मुफ्ती इरान में नगर निगम प्रवर्तन टीम ने 1 लाख 80 हजार रुपये बकाया होने पर उस्मान और अय्यूब के मकान को सील कर दिया है। मुख्य क्रय अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि मकान पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।