{"_id":"6940409465bc1cd3c2030f07","slug":"meerut-when-a-six-year-old-girl-said-bhaiya-in-the-district-hospital-the-doctor-got-angry-called-police-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: जिला अस्पताल में छह साल की बच्ची ने बोला 'भैया' तो भड़के डॉक्टर, बुलाई पुलिस, भाकियू ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: जिला अस्पताल में छह साल की बच्ची ने बोला 'भैया' तो भड़के डॉक्टर, बुलाई पुलिस, भाकियू ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:38 PM IST
सार
किसान बिट्टू अपनी छह साल की बच्ची के सिर में दर्द होने होने पर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां मासूम ने डॉक्टर से कह दिया भइया सिर में बहुत दर्द हो रहा है। इस पर डॉक्टर खुद को 'सर' कहलवाने पर अड़ गए। भाकियू ने हंगामा किया तो डॉक्टर ने माफी मांगी।
विज्ञापन
चिकित्सा अधिकारी और किसानों में होती नोकझोंक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला अस्पताल में छह वर्षीय बच्ची के डॉक्टर को भैया कहने पर हुए विवाद के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। वे जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने बच्ची और उसके किसान पिता के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने सीएमएस कार्यालय पर काफी देर तक धरना दिया। बाद में चिकित्सक की ओर से माफी मांगने पर ही मामला शांत हुआ।
Trending Videos
जिला अस्पताल में धरने पर बैठे किसान।
- फोटो : अमर उजाला
किसान बिट्टू अपनी छह वर्षीय बच्ची को सिरदर्द होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि यहां बच्ची ने रेजीडेंट डॉक्टर को भैया कह दिया। इसके बाद डॉक्टर भड़क गए और खुद को सर बोलने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद और नोकझोंक हो गई। डॉक्टर ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। वहीं, किसान ने भाकियू कार्यकर्ताओं को बुला लिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में अन्य किसान भी पहुंच गए। उन्होंने सीएमएस कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमएस डॉ. योगेश अग्रवाल ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में चिकित्सक पक्ष की ओर से माफी मांगी गई। इसके बाद ही भाकियू कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की भी बात कही। सीएमएस ने सभी व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन किसानों को दिया। इस मौके पर नीरज, सुनील, सेठी, मोनू टीकरी, आदित्य, विपिन, सुधीर आदि मौजूद रहे।
ये भी देखें...
हाईकोर्ट बेंच आंदोलन: 17 के मेरठ बंद को लेकर सब एकजुट, सांसद अरुण गोविल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
ये भी देखें...
हाईकोर्ट बेंच आंदोलन: 17 के मेरठ बंद को लेकर सब एकजुट, सांसद अरुण गोविल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
