Meerut: बिजली का तार चोरी कर भाग रहे बदमाशों की बोलेरो पलटी, एक की मौत, आरोपियों से पूछताछ जारी
Meerut News : मेरठ में बिजली का तार चोरी करके भाग रहे बदमाशों की बोलेरो गाड़ी पलट गई। इस दौरान गाड़ी के नीचे दबकर एक बदमाश की मौत हो गई।
विस्तार
मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव जेई से बिजली का तार चोरी करके भाग रहे बदमाशों की बोलेरो गाड़ी किठौर क्षेत्र में पलट गई। जिससे तसलीम नाम के बदमाश की गाड़ी के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बदमाश घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
बताया गया कि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाशों का पीछा भावनपुर और परीक्षितगढ़ पुलिस कर रही थी। करीब तीन लाख कीमत के बिजली के तार मौके से पुलिस को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: दरोगा की हालत गंभीर, मैक्स हॉस्पिटल में चार घंटे चला ऑपरेशन, बदमाशों ने सीने में मारी थी गोली
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि बदमाश पहले भी बिजली का तार चोरी करने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस बार ये बदमाश बोलेरो गाड़ी में थे। बताया गया कि तीव्र मोड़ और कोहरे के कारण गाड़ी पलट गई। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।