सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   One person burnt to death due to electric heater in Lohiyanagar of Meerut

Meerut: राजमिस्त्री की जलकर मौत, कमरे का मंजर देख पत्नी की निकली चीख, रात में हीटर जलाकर सोया था ताहिर

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 09 Feb 2024 12:54 PM IST
सार

Meerut News : मेरठ के लोहियानगर में एक राजमिस्त्री की जलकर मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार सुबह कमरे का मंजर देखकर उसकी पत्नी की चीख निकल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विज्ञापन
One person burnt to death due to electric heater in Lohiyanagar of Meerut
पत्नी के साथ ताहिर का फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में लोहियानगर थाना क्षेत्र के अलीबाग कॉलोनी में ताहिर (45) की बिजली की हीटर की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। वह अपने मकान में अकेला सो रहा था। सुबह परिजनों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक, फतेहउल्लापुर रोड अलीबाग कॉलोनी निवासी ताहिर (45) पुत्र फिजू राजमिस्त्री का काम करता है। वह बगल में ही खुद का पीएम आवास योजना के तहत घर बनवा रहा है। बृहस्पतिवार रात को ताहिर निर्माणधीन मकान में अकेले सोया था। ताहिर ने कमरे में अपने पास ही बिजली का हीटर जलाया हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

बताया गया कि रात को अचानक ताहिर को मिर्गी का दौरा पड़ गया। दौरे में छटपटाते हुए उसका हाथ हीटर के ऊपर चला गया और करंट लगने से ताहिर की मौत हो गई। रातभर उसे ऐसे ही करंट लगता रहा और शरीर झुलस गया।

यह भी पढ़ें: UP: चौधरी परिवार की बहू भी राजनीति में हो सकती हैं शामिल, राज्यसभा जा सकती हैं चारू तो जयंत लड़ सकते हैं चुनाव

वहीं, शुक्रवार सुबह ताहिर की पत्नी फिजा उसे जगाने निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो देखा कि वह झुलसा पड़ा है। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सॉल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगाई थी सेंध, अब खुलेंगे बड़े राज

उधर, कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed