सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Police officers alert regarding Holi and elections, strict action will taken if objectionable music is played

Meerut : होली को लेकर अलर्ट जारी, DJ पर बजाए ये गाने तो नहीं खैर; हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sun, 24 Mar 2024 12:27 AM IST
सार

Meerut News : होली और चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर है। गाइडलाइन जारी की गई है कि यदि किसी ने अश्लील, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक गाने बजाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Police officers alert regarding Holi and elections, strict action will taken if objectionable music is played
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। 25 मार्च होली का रंग खेला जाएगा। इस दौरान राजनीतिक या आपसी विद्वेष के चलते किसी भी अनहोनी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बाबत गाइडलाइन जारी की गई है। मेरठ जोन के सभी जिलों में थाना स्तर पर डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई हैं। होली के अवसर पर अश्लील, आपत्तिजनक और सांप्रदायिक गाने बजाने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है। आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार का प्रदर्शन नहीं करेगा। हथियार को घर में ही रखना होगा।

Trending Videos

पुलिस की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। चेतावनी दी कि अगर कानून- व्यवस्था बिगड़ी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। होली के मौके पर डीजे पर अश्लील या किसी राजनीतिक पार्टी के गाने नहीं बजेंगे। डीजे बजाने वाले शर्तों के अनुसार ही डीजे बजाएंगे। इस दौरान डीजे और अन्य कार्यक्रमों की निगरानी में पुलिस मित्र लगाए गए हैं। हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर भी निगरानी
सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक मेसेज, फोटो, कमेंट, बैनर, पोस्टर आदि अपलोड नहीं किए जा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या ग्रुप एडमिन या अन्य सोशल मीडिया इलेक्ट्रानिक संसाधन जैसे मोबाईल, कंप्यूटर, फेसबुक, ई-मेल, व्हाट्सएप एवं अन्य प्रकार के संचार साधनों पर किसी दल, धर्म, जाति, सम्प्रदाय, संस्था व्यक्ति विरोधी एवं आम लोगों की भावना भड़काने व कानून व्यवस्था के खिलाफ कंटेंट अपलोड नहीं करेगा। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: UP: राकेश टिकैत बोले- गैर भाजपाइयों के लिए जेल भरो अभियान चला रही भाजपा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आपत्तिजनक और अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। - ध्रुवकांत ठाकुर, एडीजी

यह भी पढ़ें: Mission 2024: कांग्रेस ने इमरान मसूद को यहां से बनाया प्रत्याशी, पार्टी ने खेला ये बड़ा दांव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed