{"_id":"5d43e6358ebc3e6d216fe3b6","slug":"rained-of-today-in-several-places-in-western-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश तो कहीं सूखा, अभी तीन दिनों तक रहेगा मिलाजुला असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश तो कहीं सूखा, अभी तीन दिनों तक रहेगा मिलाजुला असर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 02 Aug 2019 01:02 PM IST
विज्ञापन
शहर में बारिश से जलभराव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मेरठ शहर में शुक्रवार सुबह को कहीं बारिश हुई तो कहीं सूखा रहा। अभी आसमान पर बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश होने से लोगों को उमस भी बड़ी राहत मिली है।
Trending Videos
पश्चिमी यूपी में मौसम में काफी उतार चढ़ाव चल रहा है। गुरुवार को भी कभी बादल तो कभी धूप के बीच मौसम बदला-बदला दिखाई दिया। गुरुवार दोपहर को कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई। बारिश का यह असर शहर से लेकर देहात तक कहीं ज्यादा तो कहीं कम देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि गुरुवार को हाईवे पर तेज बारिश के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया अधिकतम आर्द्रता 85 और न्यूनतम 62 प्रतिशत रही। बारिश मोदीपुरम क्षेत्र में 22 मिली रिकॉर्ड की गई।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी के अनुसार आने वाले तीन दिन तक अभी मौसम का मिलाजुला असर रहेगा।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/