सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Woman and Man Brutally Attacked with Sticks and Belt at Marshal Chowk, Crowd Records Video but Does Not Help

Meerut: मार्शल चौक पर महिला और युवक पर लाठी-बेल्ट से हमला, भीड़ तमाशबीन बनी रही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 25 Nov 2025 09:59 PM IST
सार

कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र के मार्शल पिच चौक पर सोमवार रात एक युवक और महिला पर पांच युवकों ने लाठी और बेल्ट से हमला कर दिया। वारदात के दौरान बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर मौजूद रहे पर किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। कुछ लोगों ने घटना की मोबाइल से वीडियो जरूर बना ली। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अभी तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

विज्ञापन
Woman and Man Brutally Attacked with Sticks and Belt at Marshal Chowk, Crowd Records Video but Does Not Help
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मार्शल पिच चौक पर सोमवार रात एक युवक और महिला को पांच युवकों ने लाठी और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने इन दोनों को बचाने की कोशिश नहीं की। कई राहगीरों ने इस मारपीट की मोबाइल से वीडियो जरूर बना ली। पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और घायलों को अस्पताल भेजा। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos


नशेड़ियों का अड्डा बना चौक, देर रात तक हुड़दंग
अंबेडकर रोड मार्शल पिच निवासी नरेंद्र, अशोक, सोनू और अमित ने बताया कि चौक पर सुबह से ही युवकों की भीड़ लगी रहती है। शाम होते ही यहां नशेड़ियों का हुड़दंग शुरू हो जाता है जो रात तक जारी रहता है। सोमवार रात करीब आठ बजे पांच युवक एक महिला और एक युवक पर डंडों और बेल्ट से हमला कर रहे थे। उनके चीखने-चिल्लाने के बावजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की बाइक आते ही हमलावर फरार
इसी दौरान बाइक से गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिस को आता देख हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

तहरीर का इंतजार, जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed