{"_id":"65e85e29f02e59a7830cddc0","slug":"ancient-gaurishankar-and-guleshwar-nath-temple-will-be-beautified-under-vandan-scheme-in-pilibhit-2024-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: प्राचीन गौरीशंकर और गुलेश्वर नाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण, वंदन योजना में हुआ चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: प्राचीन गौरीशंकर और गुलेश्वर नाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण, वंदन योजना में हुआ चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 06 Mar 2024 05:46 PM IST
सार
पीलीभीत के गौरीशंकर मंदिर और बीसलपुर के गुलेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण किया जाएगा। वंदन योजना के तहत दोनों मंदिर में विकास कार्य कराए जाएंगे।
विज्ञापन
गौरीशंकर मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के गौरीशंकर मंदिर और बीसलपुर के गुलेश्वर नाथ मंदिर का वंदन योजना में चयन किया गया है। योजना से मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण होगा। धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रस्ताव भेजा था। नगर विकास विभाग ने जिले के दो मंदिरों को योजना में शामिल किया है।
Trending Videos
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बताया कि शहर के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के गौरी शंकर मंदिर के कायाकल्प के लिए सरकार की वंदन योजना के तहत प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष सावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने आते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है। महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में भक्तगण भगवान शंकर का जलाभिषेक व पूजन अर्चन करने पहुंचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के जीर्णोद्धार में विश्रामालय, परिसर का सुंदरीकरण, सीसी रोड व प्रकाश व्यवस्था का प्रस्ताव गया था। राज्यमंत्री ने बताया की उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना व अन्य सुविधाओं के विकास के लिए वंदन योजना के तहत भेजे गए प्रस्तावों का चयन कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित कर दिए हैं।