{"_id":"68e74e7bb69c7710720297ce","slug":"another-woman-died-of-fever-in-rasiya-khanpur-village-in-pilibhit-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: गांव रसिया खानपुर में बुखार से एक और महिला की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई आठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: गांव रसिया खानपुर में बुखार से एक और महिला की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई आठ
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 09 Oct 2025 11:26 AM IST
सार
पीलीभीत के रसिया खानपुर गांव में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार सुबह एक और महिला की मौत हो गई। उसका बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
विज्ञापन
परवीम बेगम का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर तहसील के गांव रसिया खानपुर में बुखार एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ पर पहुंच गई। गांव में करीब दो सौ लोग बुखार की चपेट हैं। छह ग्रामीणों की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है।
Trending Videos
गांव रसिया खानपुर निवासी अहमुद्दीन चिश्ती उर्फ गामा ने बताया कि उनकी पत्नी परवीन बेगम (45) एक सप्ताह पूर्व बुखार की चपेट में आ गई थी। स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद जब कोई लाभ नहीं हुआ तब उन्होंने पत्नी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह उपचार के दौरान परवीम बेगम की निजी अस्पताल में मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गांव के कई ग्रामीण अभी गंभीर हालत में हैं। निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।