Pilibhit News: गांव रसिया खानपुर के 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि, 20 दिन में नौ मरीजों की हो चुकी है मौत
पीलीभीत जिले के रसिया खानपुर गांव में डेंगू का प्रकोप है। सीएचसी बीसलपुर में भर्ती कराए गए 25 बुखार पीड़ितों में से 18 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस गांव में बुखार से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गांव रसिया खानपुर के जिन 25 बुखार पीड़ितों को भर्ती कराया गया था, उनमें से 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले। उनके रक्त के सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट रविवार को आ गई।
रसिया खानपुर गांव में पिछले 20 दिनों से बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ा। करीब नौ लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। इसके बाद अफसर गंभीर हुए। जांच का दायरा बढ़ाया गया तो डेंगू के मरीजों की संख्या भी सामने आने लगी। इसके बाद मरीजों के इलाज की व्यवस्था को बेहतर करते हुए सीएचसी में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई।
रविवार को एक और मरीज भर्ती
सीएचसी में भर्ती मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्साधिकारी डॉ चंदन सिन्हा ने बताया कि जांच में 25 में 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। रविवार को रसिया खानपुर का एक और बुखार पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसका भी सैंपल ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट सोमवार को सुबह आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, बहेड़ी के दो युवकों की मौत, रातभर खाई में पड़े रहे शव
अस्पताल में कम पड़ गई जगह
गांव में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों का परीक्षण कर बुखार पीड़ितों को दवाइयां वितरित करने में जुटी हुई है। गांव में व्यापक स्तर पर सफाई कराई गई है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में गांव रसिया खानपुर के 25 बुखार पीड़ित भर्ती होने के कारण जगह कम पड़ गई है। ऐसी स्थिति में रविवार को आए एक अन्य मरीज को स्वास्थ्य केंद्र की गैलरी में बेड डलवाकर उसे भर्ती किया गया है।
पूर्व मंत्री ने किया रसियाखानपुर का दौरा
पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा ने रविवार को दोपहर गांव रसिया खानपुर का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोकथाम को किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया। पूर्व मंत्री ने मौके पर मौजूद मिले सीएमओ डॉ आलोक कुमार से भी जानकारी हासिल की। सीएमओ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों को पूरी लगन से सेवा कार्य करने के निर्देश दिए।
पूर्व मंत्री ने गांव की सफाई व्यवस्था भी देखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आलमगीर ने बताया कि गांव में बुखार के प्रकोप पर अब नियंत्रण है। गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है।