Pilibhit News: गांव ईंटारोड़ा में बुखार से बुजुर्ग की मौत, 30 से अधिक लोग बीमार, पांच में डेंगू की पुष्टि
पीलीभीत जिले में बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। रसिया खानपुर के बाद अब बरखेड़ा के ईंटारोड़ा गांव में बुखार का प्रकोप फैला है। बुखार से गांव निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 30 से अधिक लोग बीमार बताए गए हैं।
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के रसिया खानपुर के बाद अब बरखेड़ा के ईंटारोड़ा गांव में बुखार का प्रकोप फैला है। बृहस्पतिवार को गांव निवासी अंगनलाल (70 वर्ष) की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि निजी अस्पताल की जांच में डेंगू की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि गांव में 30 से 40 लोग बुखार की चपेट में हैं। जानकारी मिलने पर सीएचसी की टीम गांव पहुंची और मरीजों का इलाज किया। पांच मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं।
गांव निवासी श्याम बाबू ने बताया कि उनके नाना अंगनलाल पिछले 12 दिनों से बुखार की चपेट में थे। इलाज बरखेड़ा में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर 10 अक्तूबर को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे उनकी मौत हो गई। श्याम बाबू ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने नाना को डेंगू होना बताया था। उधर, बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर बरखेड़ा सीएचसी की स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ली।
पांच मरीजों में डेंगू
आरोग्य मंदिर पर शिविर लगाकर बुखार पीड़ित ग्रामीणों की जांच की गई। ग्रामीणों ने बताया कि 30 से 40 लोग बुखार से पीड़ित हैं। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लोकेश गंगवार ने बताया कि मरीजों की जांच की जा रही है। अभी पांच मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी। अंगनलाल के चिकित्सा संबंधी दस्तावेज अभी नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
कई परिवारों के लोग बीमार
इकबाल ने बताया कि परिवार में तीन लोगों को बुखार आ रहा है। जब तक दवा का असर रहता है, तब तक ही आराम मिलता है। उसके बाद फिर बुखार आ जाता है। ईश्वरवती ने कहा कि पिछले चार दिन से बुखार आ रहा है। अस्पताल में खून की जांच की गई। इसके बाद दवा दे दी गई है। मुन्नी देवी ने कहा कि परिवार में चार लोगों को बुखार आ रहा है। सबका इलाज बरखेड़ा में चल रहा है। गांव में फैली गंदगी भी बीमारियों का कारण बन रही है।