{"_id":"695198674ec026a79707c6b1","slug":"after-sir-teachers-are-busy-completing-the-course-through-extra-classes-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125579-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: एसआईआर के बाद एक्स्ट्रा क्लास से कोर्स पूरा कराने में जुटे शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: एसआईआर के बाद एक्स्ट्रा क्लास से कोर्स पूरा कराने में जुटे शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। बीते दिनों एसआईआर कार्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के कारण माध्यमिक विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था लंबे समय तक प्रभावित रही। प्रशासनिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने के चलते शिक्षक नियमित रूप से कक्षाएं नहीं ले सके। जिससे कई विषयों का पाठ्यक्रम अधूरा रह गया। अब एसआईआर ड्यूटी समाप्त होने के बाद शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स पूरा कराने की तैयारी में जुट गए हैं।
चार नवंबर से शुरू हुए एसआईआर कार्य में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अलग-अलग मतदाता केंद्रों पर तैनात किया गया था। शिक्षकों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का दबाव था। जिसके कारण वे विद्यालयों को पर्याप्त समय नहीं दे पाए। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा और कई कक्षाओं में विषयवार सिलेबस पिछड़ गया।
कुछ विद्यालयों में शिक्षकों ने इंटरवल से पहले या खाली समय में कक्षाएं लेने का प्रयास किया। इससे बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र सबसे अधिक प्रभावित हुए। अब जबकि एसआईआर ड्यूटी समाप्त हो चुकी है और यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी नजदीक आ रही हैं, ऐसे में शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में कक्षाएं लेकर तेजी से पाठ्यक्रम पूरा कराने पर जोर दे रहे हैं।
कई विद्यालयों में सुबह या छुट्टी के बाद एक्स्ट्रा क्लास लगाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि अब एसआईआर का कार्य पूरा हो गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द कोर्स पूरा कराकर रिवीजन शुरू कराएं।
Trending Videos
चार नवंबर से शुरू हुए एसआईआर कार्य में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अलग-अलग मतदाता केंद्रों पर तैनात किया गया था। शिक्षकों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का दबाव था। जिसके कारण वे विद्यालयों को पर्याप्त समय नहीं दे पाए। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा और कई कक्षाओं में विषयवार सिलेबस पिछड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ विद्यालयों में शिक्षकों ने इंटरवल से पहले या खाली समय में कक्षाएं लेने का प्रयास किया। इससे बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र सबसे अधिक प्रभावित हुए। अब जबकि एसआईआर ड्यूटी समाप्त हो चुकी है और यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी नजदीक आ रही हैं, ऐसे में शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में कक्षाएं लेकर तेजी से पाठ्यक्रम पूरा कराने पर जोर दे रहे हैं।
कई विद्यालयों में सुबह या छुट्टी के बाद एक्स्ट्रा क्लास लगाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि अब एसआईआर का कार्य पूरा हो गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द कोर्स पूरा कराकर रिवीजन शुरू कराएं।
