{"_id":"695198e8c1b224102b0e7fed","slug":"anganwadi-workers-allege-harassment-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125589-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने उत्पीड़न का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
चंदौसी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोलते वक
विज्ञापन
चंदौसी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को कंपनी बाग पार्क में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान विभागीय अधिकारियों पर कर्मचारियों के उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए गए।
सम्मेलन में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और बदले की भावना से निरीक्षण कर अनावश्यक नोटिस जारी किए जा रहे हैं। दोनों अधिकारियों का तत्काल संभल जिले से स्थानांतरण और पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी संगठन द्वारा 25 अप्रैल 2025 को सभी तथ्यों के साथ एक पत्र सरकार और जिला प्रशासन को भेजकर यही मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष शशिबाला, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमारी मौर्य समेत महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
Trending Videos
सम्मेलन में उपस्थित आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और बदले की भावना से निरीक्षण कर अनावश्यक नोटिस जारी किए जा रहे हैं। दोनों अधिकारियों का तत्काल संभल जिले से स्थानांतरण और पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंगनबाड़ी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी संगठन द्वारा 25 अप्रैल 2025 को सभी तथ्यों के साथ एक पत्र सरकार और जिला प्रशासन को भेजकर यही मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष शशिबाला, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमारी मौर्य समेत महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
