{"_id":"695198961c5d6e9f1d0ef34c","slug":"ark-cricket-academy-chandausi-won-the-match-by-154-runs-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125572-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: आआरके क्रिकेट एकेडमी चंदौसी ने 154 रनों से जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: आआरके क्रिकेट एकेडमी चंदौसी ने 154 रनों से जीता मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
धनारी के डीपी विद्यापीठ स्कूल के मैदान पर शॉट लगाता खिलाड़ी: स्रोत - आयोजक
विज्ञापन
धनारी। डीपी विद्यापीठ स्कूल के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला रविवार को आरआरके क्रिकेट एकेडमी चंदौसी और विक्ट्री किंग इलेवन के बीच खेला गया। आरआरके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 154 रन से विक्ट्री इलेवन की टीम को करारी शिकस्त दी। 59 रन और 02 विकेट लेने पर खिलाड़ी गुंजन मैन ऑफ द मैच रहे।
विक्ट्री किंग के कप्तान दीपक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआरके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। इनमें बल्लेबाजों गुंजन ने 59, सोहन ने 31 और अंश ने 26 रनों का योगदान दिया। विक्ट्री किंग्स के गेंदबाज गोरेश गौतम ने 04 और विवेक आनंद ने 02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्ट्री किंग्स की टीम मात्र 57 रनों पर ही ढेर हो गई। इसमें बल्लेबाज मोहम्मद समीर 19 और शादाब मलिक ने 07 रन बनाए। आरआरके एकेडमी के गेंदबाज मनीष ने 03 और शिवम ने 02 विकेट लिए। अंपायरिंग अंकित गुप्ता और ललित शर्मा ने की। इस अवसर पर रजत राज, रोहित, पुन्या, ऋषित, शोभित, अंकित, मोनू, मदन, प्रियांशु, मानवी, कायरव, विनीत, अमन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विक्ट्री किंग के कप्तान दीपक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआरके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। इनमें बल्लेबाजों गुंजन ने 59, सोहन ने 31 और अंश ने 26 रनों का योगदान दिया। विक्ट्री किंग्स के गेंदबाज गोरेश गौतम ने 04 और विवेक आनंद ने 02 विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्ट्री किंग्स की टीम मात्र 57 रनों पर ही ढेर हो गई। इसमें बल्लेबाज मोहम्मद समीर 19 और शादाब मलिक ने 07 रन बनाए। आरआरके एकेडमी के गेंदबाज मनीष ने 03 और शिवम ने 02 विकेट लिए। अंपायरिंग अंकित गुप्ता और ललित शर्मा ने की। इस अवसर पर रजत राज, रोहित, पुन्या, ऋषित, शोभित, अंकित, मोनू, मदन, प्रियांशु, मानवी, कायरव, विनीत, अमन आदि मौजूद रहे।
