{"_id":"6951984f0b3c7c6c2103e17e","slug":"darkness-engulfs-the-new-bypass-creating-a-danger-for-traffic-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125588-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: नया बाईपास पर छाया अंधेरा, यातायात के लिए बना खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: नया बाईपास पर छाया अंधेरा, यातायात के लिए बना खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
बनियाठेर के मुरादाबाद-आगरा हाईवे नया बाईपास पर बने ट्रक ले बाई पर पसरा अंधेरा। संवाद
विज्ञापन
चंदौसी/बनियाठेर। घना कोहरा छाने लगा है। कोहरे के कारण सुबह और शाम हाईवे पर दृश्यता शून्य जैसी होने से यातायात प्रभावित रहता है। वहीं मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बनियाठेर के नया बाईपास पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने से दिन ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। डिवाइडर और संकेतक क्षतिग्रस्त हैं। जो हादसे का खतरा बन गए हैं।
इन दिनों घना कोहरा छाने लगा है। सुबह और रात के समय तो आलम ये है कि कोहरे में आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं देता। वाहन रफ्तार भी नहीं भर पा रहे हैं। वहीं बनियाठेर के नया बाईपास पर ट्रक ले बाई के मध्य मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर आठ स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं जोकि खराब हालत में हैं। जिससे दिन ढलते ही यहां अंधेरा पसर जाता है।
घने कोहरे में वाहनों की लाइट में सड़क भी दिखाई नहीं देती। यहां डिवाइडर और संकेतक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे अधिक खतरा वाहनों के डिवाइडर पर चढ़ने और साइडों में गड्ढों में उतरने का लगा रहता है। जिससे वाहनों चालकों को परेशानी होती है। करीब चार किलोमीटर के इस सफर पर हादसे का खतरा बना रहता है।
-- -- -- -- --
ट्रक ले बाई पर भी सुविधाओं के टोटे
चंदौसी। नया बाईपास पर शिवा ढाबे के निकट ट्रक ड्राइवर व दैनिक यात्रियों के आराम के लिए बनाए गए ले बाई का भवन भी खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। हाईवे से होकर गुजरने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां लेडीज व जेंट्स टॉयलेट बाथरूम के अलावा रेस्ट रूम भी बनाया गया है। जहां थके हारे ट्रक ड्राइवर व परिवार के साथ निकले लोग लंबे सफर के बाद घंटे दो घंटे आराम कर सकते हैं। परंतु ट्रक ले बाई का बना भवन अपने हालात पर आंसू बहा रहा है। टॉयलेट बदहाल पड़े हैं। रेस्ट रूम लेडीज टॉयलेट अन्य कमरों में ताले लटके हैं। जेंट्स टॉयलेट में गंदगी का अंबार लगा है। ऊंची घास जम गई है, वहीं पानी की सुविधा के लिए लगाए गए सबमर्सिबल की टोंटी उखड़ी पड़ी है। खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। संवाद
Trending Videos
इन दिनों घना कोहरा छाने लगा है। सुबह और रात के समय तो आलम ये है कि कोहरे में आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं देता। वाहन रफ्तार भी नहीं भर पा रहे हैं। वहीं बनियाठेर के नया बाईपास पर ट्रक ले बाई के मध्य मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर आठ स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं जोकि खराब हालत में हैं। जिससे दिन ढलते ही यहां अंधेरा पसर जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घने कोहरे में वाहनों की लाइट में सड़क भी दिखाई नहीं देती। यहां डिवाइडर और संकेतक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे अधिक खतरा वाहनों के डिवाइडर पर चढ़ने और साइडों में गड्ढों में उतरने का लगा रहता है। जिससे वाहनों चालकों को परेशानी होती है। करीब चार किलोमीटर के इस सफर पर हादसे का खतरा बना रहता है।
ट्रक ले बाई पर भी सुविधाओं के टोटे
चंदौसी। नया बाईपास पर शिवा ढाबे के निकट ट्रक ड्राइवर व दैनिक यात्रियों के आराम के लिए बनाए गए ले बाई का भवन भी खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। हाईवे से होकर गुजरने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां लेडीज व जेंट्स टॉयलेट बाथरूम के अलावा रेस्ट रूम भी बनाया गया है। जहां थके हारे ट्रक ड्राइवर व परिवार के साथ निकले लोग लंबे सफर के बाद घंटे दो घंटे आराम कर सकते हैं। परंतु ट्रक ले बाई का बना भवन अपने हालात पर आंसू बहा रहा है। टॉयलेट बदहाल पड़े हैं। रेस्ट रूम लेडीज टॉयलेट अन्य कमरों में ताले लटके हैं। जेंट्स टॉयलेट में गंदगी का अंबार लगा है। ऊंची घास जम गई है, वहीं पानी की सुविधा के लिए लगाए गए सबमर्सिबल की टोंटी उखड़ी पड़ी है। खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। संवाद

बनियाठेर के मुरादाबाद-आगरा हाईवे नया बाईपास पर बने ट्रक ले बाई पर पसरा अंधेरा। संवाद

बनियाठेर के मुरादाबाद-आगरा हाईवे नया बाईपास पर बने ट्रक ले बाई पर पसरा अंधेरा। संवाद
