{"_id":"69519922e6cc43fbed038f64","slug":"two-youths-were-beaten-up-while-filming-illegal-mining-on-the-banks-of-ramganga-sambhal-news-c-15-mbd1002-800682-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: रामगंगा किनारे अवैध खनन का वीडियो बना रहे दो युवकों को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: रामगंगा किनारे अवैध खनन का वीडियो बना रहे दो युवकों को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र के देवापुर गांव के पास रामगंगा के किनारे अवैध खनन का वीडियो बना रहे दो युवकों को खनन माफिया और उसके साथियों ने घेर लिया। दोनों को बंधक बनाकर पीटा और मोबाइल से वीडियो भी डिलीट करा दिया। किसी तरह पीड़ित आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कटघर थानाक्षेत्र के सैफपुर पल्ला निवासी पान सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 25 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे देवापुर के पास रामगंगा के किनारे अवैध खनन हो रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पान सिंह अपने साथी के साथ मौके पर पहुंच गया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। पान सिंह का कहना है कि जेसीबी से डंपर को लोड किया जा रहा था। इसी दौरान वहां खनन माफिया अपने 15-20 साथियों के साथ आ गए। उन्होंने पान सिंह और उसके साथी को घेर लिया। आरोपी परवेज और साजिद ने उन्हें बंधक बना लिया और पिटाई की। इसके बाद मोबाइल से वीडियो भी डिलीट करा दिए। किसी तरह पान सिंह और उसका साथी मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर परवेज और साजिद के खिलाफ बीएनएस की धारा 127 (2) और 351 (3) में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Trending Videos
कटघर थानाक्षेत्र के सैफपुर पल्ला निवासी पान सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 25 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे देवापुर के पास रामगंगा के किनारे अवैध खनन हो रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पान सिंह अपने साथी के साथ मौके पर पहुंच गया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। पान सिंह का कहना है कि जेसीबी से डंपर को लोड किया जा रहा था। इसी दौरान वहां खनन माफिया अपने 15-20 साथियों के साथ आ गए। उन्होंने पान सिंह और उसके साथी को घेर लिया। आरोपी परवेज और साजिद ने उन्हें बंधक बना लिया और पिटाई की। इसके बाद मोबाइल से वीडियो भी डिलीट करा दिए। किसी तरह पान सिंह और उसका साथी मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर परवेज और साजिद के खिलाफ बीएनएस की धारा 127 (2) और 351 (3) में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
