{"_id":"697ba5e3ac92002b3a0ca9a8","slug":"how-will-the-dream-of-tap-water-be-fulfilled-with-half-finished-tanks-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117605-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: आधी-अधूरी टंकियों से कैसे पूरा होगा नल से जल का सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: आधी-अधूरी टंकियों से कैसे पूरा होगा नल से जल का सपना
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
ग्राम तिलकपुर में बनी पानी टंकी
विज्ञापन
वीरपुर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शासन जल जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना चला रही है। इसके लिए गांव-गांव पानी टंकियों का निर्माण कराकर लोगों को पेयजल आपूर्ति की योजना है, लेकिन कई वर्षों से पानी टंकी निर्माण ठप हैं। कुछ स्थानों पर पानी टंकी का निर्माण तो पूरा हो गया है। फिर भी तकनीकी खामियों के चलते लोगों को जल आपूर्ति नहीं हो सकी है।
केस एक
निर्माण पूरा पर नहीं मिल रहा पानी
इकौना क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर में पानी टंकी का निर्माण हो चुका है, लेकिन अभी तक जल आपूर्ति नहीं हो सकी है। प्रताप, रामसंवारे, सनेही आदि ने बताया कि पानी टंकी के ट्रायल के दौरान सभी के घरों में पानी पहुंचाया गया था। इसके बाद टंकी का संचालन बंद कर दिया गया। ऐसे में लोगों को छोटे हैंडपंपों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।
केस दो
टंकी निर्माण ही अधूरा
ग्राम भटपुरवा कला में लगभग तीन वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण प्रारंभ कराया गया था, लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया। ग्रामीण पिंटू, विकास वर्मा, सत्तन व रामसमुझ ने बताया कि लंबे समय से टंकी का निर्माण अधूरा है। टंकी का निर्माण पूरा न होने से लोगों को पेयजल के लिए छोटे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है।
केस तीन
दो वर्ष बाद भी नहीं पूरा हुआ निर्माण
ग्राम चैनपुर में दो वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण प्रारंभ होने से लोगों को नल से जल मिलने की आस जगी थी। ग्रामीण राममनोरथ, बलवंत, विनोद कुमार आदि ने बताया कि निर्माण कार्य तो चल रहा है, लेकिन दो वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
Trending Videos
केस एक
निर्माण पूरा पर नहीं मिल रहा पानी
इकौना क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर में पानी टंकी का निर्माण हो चुका है, लेकिन अभी तक जल आपूर्ति नहीं हो सकी है। प्रताप, रामसंवारे, सनेही आदि ने बताया कि पानी टंकी के ट्रायल के दौरान सभी के घरों में पानी पहुंचाया गया था। इसके बाद टंकी का संचालन बंद कर दिया गया। ऐसे में लोगों को छोटे हैंडपंपों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस दो
टंकी निर्माण ही अधूरा
ग्राम भटपुरवा कला में लगभग तीन वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण प्रारंभ कराया गया था, लेकिन उसे अधूरा ही छोड़ दिया गया। ग्रामीण पिंटू, विकास वर्मा, सत्तन व रामसमुझ ने बताया कि लंबे समय से टंकी का निर्माण अधूरा है। टंकी का निर्माण पूरा न होने से लोगों को पेयजल के लिए छोटे हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है।
केस तीन
दो वर्ष बाद भी नहीं पूरा हुआ निर्माण
ग्राम चैनपुर में दो वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण प्रारंभ होने से लोगों को नल से जल मिलने की आस जगी थी। ग्रामीण राममनोरथ, बलवंत, विनोद कुमार आदि ने बताया कि निर्माण कार्य तो चल रहा है, लेकिन दो वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

ग्राम तिलकपुर में बनी पानी टंकी

ग्राम तिलकपुर में बनी पानी टंकी
