{"_id":"697ba3d9f10bfacfa505965e","slug":"the-three-day-health-fair-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117626-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: छह से शुरू होगा तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: छह से शुरू होगा तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 6.0 को लेकर जानकारी देते पदाधिकारी
विज्ञापन
श्रावस्ती। जिला पंचायत कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 6.0 को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किंग जार्ज मेडिकल काॅलेज लखनऊ के ट्रामा सेंटर के विभागाध्यक्ष डाॅ. संदीप तिवारी ने की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध प्रांत के तत्वावधान में जिले में तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छह, सात व आठ फरवरी को होगा।
छह फरवरी को जमुनहा व हरिहरपुररानी ब्लाॅक के 20 गांवों में, सात फरवरी को सीमावर्ती ब्लाॅक सिरसिया के 20 गांवों व हरिहरपुर रानी के तीन गांवो में और आठ फरवरी को भिनगा नगर स्थित जूनियर हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगा। मेले में 175 से अधिक चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। शिविर में पीजीआई, केजीएमयू व राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीते साल 48 हजार 866 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में समाजसेवा की भावना का विकास करना है। मेगा शिविर में प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी शामिल होंगी। बैठक में डाॅ. कृतिका, जिला समन्वयक प्रिंस प्रताप सिंह, अजय मिश्र, गिरजेश पाठक, दिवाकर, भानु प्रकाश, शिविर के व्यवस्था प्रमुख सुभाष सत्या, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध प्रांत के तत्वावधान में जिले में तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवा मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छह, सात व आठ फरवरी को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह फरवरी को जमुनहा व हरिहरपुररानी ब्लाॅक के 20 गांवों में, सात फरवरी को सीमावर्ती ब्लाॅक सिरसिया के 20 गांवों व हरिहरपुर रानी के तीन गांवो में और आठ फरवरी को भिनगा नगर स्थित जूनियर हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगा। मेले में 175 से अधिक चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। शिविर में पीजीआई, केजीएमयू व राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीते साल 48 हजार 866 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में समाजसेवा की भावना का विकास करना है। मेगा शिविर में प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी शामिल होंगी। बैठक में डाॅ. कृतिका, जिला समन्वयक प्रिंस प्रताप सिंह, अजय मिश्र, गिरजेश पाठक, दिवाकर, भानु प्रकाश, शिविर के व्यवस्था प्रमुख सुभाष सत्या, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
