{"_id":"697ba4907234d13b520cafab","slug":"upper-caste-society-and-students-took-out-a-protest-march-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117625-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सवर्ण समाज व छात्रों ने निकाला विरोध मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सवर्ण समाज व छात्रों ने निकाला विरोध मार्च
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
यूजीसी के विरोध में सड़क पर पैदल मार्च निकालते सवर्ण समाज के लोग
विज्ञापन
श्रावस्ती/वीरपुर। तराई में बृहस्पतिवार को सवर्ण समाज यूजीसी के नए नियम के विरोध में मार्च निकाला। साथ ही नारेबाजी की और डीएम को मांग पत्र सौंपा। वहीं, कटरा में सवर्ण छात्र-छात्राओं ने भी विरोध मार्च निकाला।
यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज के लोग ईदगाह तिराहे पर इकट्ठा हुए और हाथों में तख्तियों लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद डीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि यूजीसी के नए नियम में प्राथमिक शिकायत को ही साक्ष्य मानने जैसा बनाया गया है, जो विधि के विरुद्ध है। नियम में फर्जी शिकायत पर स्पष्ट दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान नहीं है। यूजीसी के नियम वापस होने तक हम सभी की लड़ाई जारी रहेगी।
छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
यूजीसी के विरोध में कटरा में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्रा लक्ष्मी शुक्ला, पुष्कर आदि ने बताया कि ऐसे नियमों से एकता घटेगी और समानता नहीं रह जाएगी। छात्रों ने बताया कि हम सभी बिना किसी भेदभाव के स्कूल में पढ़ते हैं और कई बार हम लोगों को दोस्तों के साथ मन मुटाव हो जाता है। ऐसे में अगर किसी दोस्त ने फर्जी शिकायत कर दी तो बिना जांच के प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी। इससे हमारा कॅरिअर चौपट हो जाएगा।
Trending Videos
यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज के लोग ईदगाह तिराहे पर इकट्ठा हुए और हाथों में तख्तियों लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद डीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि यूजीसी के नए नियम में प्राथमिक शिकायत को ही साक्ष्य मानने जैसा बनाया गया है, जो विधि के विरुद्ध है। नियम में फर्जी शिकायत पर स्पष्ट दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान नहीं है। यूजीसी के नियम वापस होने तक हम सभी की लड़ाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
यूजीसी के विरोध में कटरा में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्रा लक्ष्मी शुक्ला, पुष्कर आदि ने बताया कि ऐसे नियमों से एकता घटेगी और समानता नहीं रह जाएगी। छात्रों ने बताया कि हम सभी बिना किसी भेदभाव के स्कूल में पढ़ते हैं और कई बार हम लोगों को दोस्तों के साथ मन मुटाव हो जाता है। ऐसे में अगर किसी दोस्त ने फर्जी शिकायत कर दी तो बिना जांच के प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी। इससे हमारा कॅरिअर चौपट हो जाएगा।
