{"_id":"697ba16032e3d54088040217","slug":"roads-into-ponds-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117612-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: बारिश से तालाब बनी सड़कें, राहगीर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: बारिश से तालाब बनी सड़कें, राहगीर परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
अखिल प्रताप सिंह
विज्ञापन
जमुनहा। तराई में बारिश से सड़कों में जलभराव व कीचड़ हो गया है। जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी वीरगंज क्षेत्र के लोगों को हो रही है। सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी व कीचड़ से प्रतिदिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि सालों से हम लोग कीचड़ व जलभराव का सामना कर रहे हैं। थोड़ी सी बारिश से हम लोगों को कई दिनों तक जलभराव झेलना पड़ता है। जलभराव का सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।
शिकारी चौड़ा में भी जलभराव की समस्या
ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा शिकारी में भी वर्षों से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भरा रहता है। स्थानीय निवासी जगतपाल वर्मा, काशीराम, नरेंद्र, राधेश्याम, अरुण कुमार आदि ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया।
Trending Videos
गांव के लोगों ने बताया कि सालों से हम लोग कीचड़ व जलभराव का सामना कर रहे हैं। थोड़ी सी बारिश से हम लोगों को कई दिनों तक जलभराव झेलना पड़ता है। जलभराव का सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकारी चौड़ा में भी जलभराव की समस्या
ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा शिकारी में भी वर्षों से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भरा रहता है। स्थानीय निवासी जगतपाल वर्मा, काशीराम, नरेंद्र, राधेश्याम, अरुण कुमार आदि ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया।

अखिल प्रताप सिंह
