गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। निर्धारित समय के बाद भी सवारियां न पहुंचने पर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस को चालक ने आगे बढ़ा दी। इससे नाराज टिकट बुक करने वाले रवि और पांच साथियों ने कार से बस का पीछा कर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी के पास बस को रोका और चालक राजेश कुमार सिंह व परिचालक बबलू सिंह को डंडों व रॉड से पीटा।
बुधवार की रात करीब 11 बजे लखनऊ बस अड्डे से दिल्ली रवाना हो रही बस में लखनऊ के रवि प्रकाश सिंह ने पांच यात्रियों की बुकिंग कराई थी और पांच मिनट में सवारियों के आने की बात कही थी। करीब 20 मिनट इंतजार के बाद भी सवारियां न आने पर चालक बस लेकर दिल्ली के लिए निकल गया। इस पर बुकिंगकर्ता रवि प्रकाश सिंह पांच साथियों के साथ कार से बस का पीछा करने लगा। रात करीब 12:30 बजे एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी के पास बस के आगे कार लगाकर उसे रोका। इसके बाद उसने और साथियों ने चालक व परिचालक पर हमला कर दिया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। चालक की तहरीर पर पुलिस ने रवि प्रकाश सिंह, अनमोल सिंह, राकेश सिंह, रोहित सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाज के बाद चालक-परिचालक को छुट्टी दे दी। इसके बाद बस लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।