{"_id":"697ba852c394d08ed30a9af7","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-144312-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: पुलिस की पूछताछ पर मृतका के पति ने दी बेटी सहित आत्महत्या करने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: पुलिस की पूछताछ पर मृतका के पति ने दी बेटी सहित आत्महत्या करने की धमकी
विज्ञापन
फोटो-33-मृतका के जेठ बालकिशन से जानकारी लेते थानाध्यक्ष फूल सिंह। संवाद
विज्ञापन
सोहा (उन्नाव)। गोकुलपुर गांव में दो दिन पहले शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या में पुलिस का शक मृतका के पति पर ही घूम रहा है। बुधवार की रात से बार-बार पूछताछ पर पति ने पुलिस को बेटी सहित आत्महत्या की धमकी दी। वहीं ठोस साक्ष्य न जुटा पाने से पुलिस भी बैकफुट पर है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगाया है।
असोहा थाना के गोकुलपुर गांव निवासी शिक्षामित्र श्रीकांति (39) पत्नी ओमकार रावत की 27 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई टीमें लगातार पति, बेटी रिया और जेठ राजेंद्र से पूछताछ कर रही हैं। बुधवार की रात एसपी जयप्रकाश सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु संचित शर्मा ने देर रात तक पति से पूछताछ की। इसके बाद उसे घर जाने दिया। बृहस्पतिवार सुबह पहले एसओ ने बेटी रिया और फिर जेठ राजेंद्र से पूछताछ की। दोपहर बाद पहुंची एसओजी की टीम ने भीपति से जानकारी ली लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे पति को दोषी साबित कर सके।
लगातार हो रही पूछताछ से परेशान होकर पति ने बेटी के साथ आत्महत्या करने की पुलिस को धमकी दे डाली। इससे पुलिस भी अधिक तेजी नहीं दिखा पा रही है। गांव में सादी वर्दी में पुलिस तैनात है, वह अपने तरीके से घटना के खुलासे के लिए पता लगाने का प्रयास कर रही है। चर्चा यह भी है कि महिला शिक्षामित्र को दो गोलियां मारने के साथ छत पर चढ़कर एक हवाई फायर भी की गई थी। छत पर पुलिस को कारतूस का खोका भी मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि पति ओमकार पैंथर गांव के पास संचालित शराब ठेके के बगल में अंडे की दुकान पर ही बैठता था, जिसका पत्नी विरोध करती थी। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। पति ने पुलिस को बताया है कि कमरे में रखे बक्से में 3.50 लाख रुपये भी रखे थे। डेढ़-डेढ़ लाख की दो गड्डियां थीं। इसमें से एक गड्डी गायब है। अभी तक पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिस पर दूसरे पर शक जताया जा सके।
थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि हत्या की घटना में जांच चल रही है। अभी तक कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा है, जिससे किसी की गिरफ्तारी की जा सके। प्रयास जारी हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
असोहा थाना के गोकुलपुर गांव निवासी शिक्षामित्र श्रीकांति (39) पत्नी ओमकार रावत की 27 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई टीमें लगातार पति, बेटी रिया और जेठ राजेंद्र से पूछताछ कर रही हैं। बुधवार की रात एसपी जयप्रकाश सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु संचित शर्मा ने देर रात तक पति से पूछताछ की। इसके बाद उसे घर जाने दिया। बृहस्पतिवार सुबह पहले एसओ ने बेटी रिया और फिर जेठ राजेंद्र से पूछताछ की। दोपहर बाद पहुंची एसओजी की टीम ने भीपति से जानकारी ली लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे पति को दोषी साबित कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार हो रही पूछताछ से परेशान होकर पति ने बेटी के साथ आत्महत्या करने की पुलिस को धमकी दे डाली। इससे पुलिस भी अधिक तेजी नहीं दिखा पा रही है। गांव में सादी वर्दी में पुलिस तैनात है, वह अपने तरीके से घटना के खुलासे के लिए पता लगाने का प्रयास कर रही है। चर्चा यह भी है कि महिला शिक्षामित्र को दो गोलियां मारने के साथ छत पर चढ़कर एक हवाई फायर भी की गई थी। छत पर पुलिस को कारतूस का खोका भी मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि पति ओमकार पैंथर गांव के पास संचालित शराब ठेके के बगल में अंडे की दुकान पर ही बैठता था, जिसका पत्नी विरोध करती थी। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। पति ने पुलिस को बताया है कि कमरे में रखे बक्से में 3.50 लाख रुपये भी रखे थे। डेढ़-डेढ़ लाख की दो गड्डियां थीं। इसमें से एक गड्डी गायब है। अभी तक पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिस पर दूसरे पर शक जताया जा सके।
थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि हत्या की घटना में जांच चल रही है। अभी तक कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा है, जिससे किसी की गिरफ्तारी की जा सके। प्रयास जारी हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा।

फोटो-33-मृतका के जेठ बालकिशन से जानकारी लेते थानाध्यक्ष फूल सिंह। संवाद
