सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   CBI team of New Delhi arrested Canara Bank branch manager in cyber fraud case in varanasi

Cyber Fraud: साइबर ठगी में केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, सीबीआई नई दिल्ली की टीम ने की गिरफ्तारी

अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी/नई दिल्ली। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 25 Dec 2025 11:32 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के चितईपुर चौराहा स्थित केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने को गिरफ्तार कर लिया। प्रबंधक शालिनी सिन्हा पर म्यूल खाता खुलवाने का आरोप है।  

विज्ञापन
CBI team of New Delhi arrested Canara Bank branch manager in cyber fraud case in varanasi
हथकड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने बुधवार की दोपहर साइबर ठगी मामले में चितईपुर चौराहा स्थित केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक शालिनी सिन्हा को गिरफ्तार किया है। शालिनी को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम चतुर्थ) रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया। विवेचक नवीन की तरफ से शालिनी को ट्रांजिट रिमांड पर देने की गुहार लगाई गई। 

Trending Videos


अदालत ने सभी पक्षों को सुनने और पत्रावली देखने के बाद आरोपी को 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक सक्षम क्षेत्राधिकार न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया। इसके बाद सीबीआई की टीम आरोपी को नई दिल्ली ले गई। इस मामले के विवेचक ने विशेष अभियोजन अधिकारी श्याम सरोज दुबे के माध्यम से अदालत में अर्जी दी है। मामले में एक आरोपी निरंजन गुप्ता के सहयोग का मामला प्रकाश में आसा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान... वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री

निरंजन से पूछताछ के आधार पर ही चितईपुर स्थित केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक शालिनी सिन्हा का नाम प्रकाश में आया था। इससे पहले शालिनी की तैनाती पटना में थी। वह सहायक बैंक मैनेजर थीं। पांच साल पहले ही चितईपुर ब्रांच में तैनाती मिली थी। अब गिरफ्तारी हुई है। शालिनी के अधिवक्ताओं की तरफ से अदालत में कहा गया कि वह निर्दोष है। अभियोजन ने कहा कि वह आर्थिक अपराध में शामिल है।

पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं बैंककर्मी

साइबर अपराधियों के लिए म्यूल खाता उपलब्ध कराने के मामले में पूर्व में बैंककर्मी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। पिछले साल टास्क इनवेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये की ठगी में हरदोई निवासी बैंक कर्मी सुनील कुमार को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मई 2024 में रिटायर्ड शिक्षिका शम्पा दीक्षित से साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी के मामले में लखनऊ निवासी बैंक कर्मी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें; Ballia News: नरही वसूली कांड के आरोपी सभी पुलिसकर्मी बहाल, हाईकोर्ट के आदेश पर जारी हुआ आदेश

साइबर अपराध पर तुरंत दर्ज कराएं शिकायत

एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करानी चाहिए। एक से दो घंटे के अंदर शिकायत दर्ज कराने पर रकम की बरामदगी की संभावनाएं शत-प्रतिशत बढ़ जाती हैं। उन्होंने लोगों को मजबूत पासवर्ड बनाने, किसी भी सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से बचने की सलाह दी। ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। शिकायत दर्ज कराते समय पूरी और सटीक जानकारी दें, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और घटना का विवरण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed