{"_id":"694cdc1f24da7f7b57052c14","slug":"christmas-2025-route-diversion-in-varanasi-no-vehicle-zone-from-cantonment-area-and-benia-ramapura-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Christmas 2025: वाराणसी में रूट डायवर्जन, छावनी क्षेत्र और बेनिया से रामापुरा की ओर नहीं जाएगा कोई भी वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Christmas 2025: वाराणसी में रूट डायवर्जन, छावनी क्षेत्र और बेनिया से रामापुरा की ओर नहीं जाएगा कोई भी वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
क्रिसमस के उपलक्ष्य में वाराणसी में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके तहत छावनी क्षेत्र और बेनिया से रामापुरा की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
विज्ञापन
Varanasi Traffic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित महागिरजाघर में बृहस्पतिवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में रूट डायवर्जन किया गया है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन और रोक प्रभावी रहेगी। इंडिया होटल चौराहा से लेकर शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो-व्हीकल जोन रहेगा। उधर, गिरजाघर चर्च में क्रिसमस पर भी रूट डायवर्जन सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा।
Trending Videos
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन, जैसे प्राइवेट व सरकारी बसें, छावनी क्षेत्र स्थित इंडिया होटल चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को अंधरापुल से सीधे चौकाघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जहां से सभी वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडिया होटल चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये सभी वाहन इंडिया होटल चौराहा से मिंट हाउस तिराहे होकर अपने गंतव्य स्थल को जा सकेंगे। शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे से भी किसी वाहन को इंडिया होटल चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये सभी वाहन शारदा मोटर तिराहे से डाक बंगला चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: भोला और शुभम की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त, मिर्जापुर में तीसरा आरोपी शिवम गिरफ्तार
मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इंडिया होटल तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ये सभी वाहन मिंट हाउस तिराहे से नदेसर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। क्रिसमस मेले से संबंधित वाहनों को छोड़कर, अंधरापुल से आने वाले शेष वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से जर्सी बैरियर हटाकर मिंट हाउस की तरफ भेजा जाएगा।
