{"_id":"694cc9bf24da7f7b57052bf5","slug":"indigo-airlines-pilot-refused-to-fly-plane-in-varanasi-airport-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान... वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान... वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:51 AM IST
सार
Varanasi News: कोलकाता से वाराणसी पहुंचते ही इंडिगो के पायलट ने कहा कि मेरी शिफ्ट खत्म हो गई। अब विमान नहीं ऊड़ाऊंगा। ऐसे में 179 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
इंडिगो की फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर मंगलवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया। कोलकाता से एयरपोर्ट लैंड करते ही पायलट ने कहा कि मेरी शिफ्ट खत्म हो गई। अब विमान नहीं उड़ाऊंगा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। मंगलवार की रात वाराणसी के होटल, गेस्ट हाउस में गुजारनी पड़ी। विमान बुधवार को उड़ान भर सका।
Trending Videos
करीब चार घंटे की देरी से एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से वाराणसी की फ्लाइट मंगलवार को खराब मौसम के चलते अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे नहीं आ सकी। करीब चार घंटे की देरी से फ्लाइट शाम 5 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इसी फ्लाइट को वाराणसी से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।179 यात्री इंतजार करते रहे लेकिन पायलट सहित अन्य क्रू मेंबर ने उड़ान भरने से इन्कार कर दिया। यात्रियों ने चेक-इन कर लिया था। सभी टर्मिनल भवन में प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी पायलट ने यह कहकर विमान उड़ाने से इन्कार कर दिया कि उसकी ड्यूटी पूरी हो गई है। अब विमान नहीं उड़ाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए किया हंगामा
फ्लाइट के पहुंचने के बाद जब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए बुलाए जाने की उम्मीद थी, तभी उन्हें पता चला कि फ्लाइट नहीं जाएगी। उधर, पायलट व क्रू मेंबर एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गए। लंबे इंतजार के बाद जब यह स्पष्ट हुआ कि फ्लाइट अब रवाना नहीं होगी, तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। बाद में एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। इसके बाद सभी यात्रियों को अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई। बुधवार को कोलकाता जाने वाली फ्लाइट से यात्रियों को वहां भेजा गया।
इसे भी पढ़ें; काशी विश्वनाथ मंदिर: बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, तीन जनवरी तक लागू रहेगी ये व्यवस्था
क्या बोले अधिकारी
पायलटों और केबिन क्रू के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) लागू है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक दल अत्यधिक थकान की स्थिति में उड़ान न भरें और उड़ान की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। वाराणसी में क्रू की उपलब्धता न होने के कारण फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर दिया गया। सभी यात्रियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई और अगले दिन उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया। -पुनीत गुप्ता, निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर
इसे भी पढ़ें; काशी विश्वनाथ मंदिर: बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, तीन जनवरी तक लागू रहेगी ये व्यवस्था
क्या बोले अधिकारी
पायलटों और केबिन क्रू के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) लागू है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक दल अत्यधिक थकान की स्थिति में उड़ान न भरें और उड़ान की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। वाराणसी में क्रू की उपलब्धता न होने के कारण फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर दिया गया। सभी यात्रियों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई और अगले दिन उन्हें दूसरे विमान से भेजा गया। -पुनीत गुप्ता, निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर
