{"_id":"694ce0b23de6f38e0806a72f","slug":"varanasi-weather-forecast-cold-day-warning-for-next-three-days-and-night-temperature-rose-by-3-degrees-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: काशी में अगले तीन दिन तक कोल्ड डे की चेतावनी, इसके बाद ठंड के साथ हो सकती है हल्की बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather: काशी में अगले तीन दिन तक कोल्ड डे की चेतावनी, इसके बाद ठंड के साथ हो सकती है हल्की बारिश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:29 PM IST
सार
Varanasi Weather News: वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से कोहरे के चलते रात में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। वहीं ट्रेन और विमान के संचालन पर भी लगातार कोहरे का असर हो रहा है। अब अगले तीन दिन तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।
विज्ञापन
varanasi weather news
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में ठंड का कहर जारी है। बृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे और गलन के साथ हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरा तो छंटा लेकिन गलन बरकरार रही। उधर, सात दिन बाद बुधवार को काशी को कोहरे से राहत मिली। मौसम विज्ञान के मुताबिक दृश्यता 500 मीटर से अधिक रही। वहीं तापमान भी बाकी दिनों के मुकाबले अधिक रहा।
Trending Videos
बुधवार का पारा मंगलवार के मुकाबले करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बनारस में अगले तीन दिनों के लिए कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। काशी में करीब एक सप्ताह बाद दिन में 11 बजे के बाद धूप खिली।
इसे भी पढ़ें; हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान... वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कमी आने की संभावना काफी कम है। तीन दिन बाद फिर से पारा लुढ़क सकता है। इसके बाद मौसम करवट ले सकता है और ठंड के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
