{"_id":"694cc682c1776517af0c1b89","slug":"kashi-vishwanath-temple-sparsh-darshan-banned-till-3-january-in-varanasi-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"काशी विश्वनाथ मंदिर: बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, तीन जनवरी तक लागू रहेगी ये व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी विश्वनाथ मंदिर: बाबा के दरबार में आज से स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, तीन जनवरी तक लागू रहेगी ये व्यवस्था
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:37 AM IST
सार
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई गई है। नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
काशी विश्वनाथ धाम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर बृहस्पतिवार से 3 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है। भीड़ कम होने पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि इस बीच प्रोटोकॉल और सुगम दर्शन चलता ही रहेगा। बुधवार को बाबा विश्वनाथ धाम में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
Trending Videos
मंदिर न्यास की ओर से बुधवार रात जारी एक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ये रोक लगाई गई है। उधर, मंदिर के नंदू फारिया मार्ग पर गेट के पास नया परमानेंट चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर फुटफॉल काउंड भी लगाया गया है। यह मशीन मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की गिनती करेगी।
इसे भी पढ़ें; Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर किया हंगामा, विस्फोट कर घर गिराने के मामले में बुलडोजर चलाने की मांग
नंदू फारिया गेट पर बनेगा नया चेकिंग पॉइंट
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नंदू फारिया मार्ग पर गेट के पास नया परमानेंट चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है। मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रवेश द्वार पर फुटफॉल काउंटर भी लगाया गया है। यह मशीन मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की गिनती करेगी। इस गेट पर एक लगेज चेकिंग मशीन भी लगाई जाएगी। साथ में सुरक्षा कर्मी जो खुले में ड्यूटी करते है, उनको भी सुविधा मिलेगी।
