सब्सक्राइब करें

PHOTOS: 11 अगस्त को ही दो साल पहले भी ओलंपिक मेडल पहुंचा था काशी, कांस्य जीतकर आए ललित; स्वागत में उमड़ी काशी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sun, 11 Aug 2024 11:50 AM IST
सार

ओलंपियन ललित उपाध्याय के आगमन को लेकर काशी के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ तक 25 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में तीन घंटे लग गए। 

विज्ञापन
Olympian Lalit Upadhyay grand welcome in varanasi
काशी विश्वनाथ धाम में ललित उपाध्याय - फोटो : मंदिर प्रशासन

ठीक दो साल बाद फिर से 11 अगस्त का दिन फिर से इतिहास का साक्षी बना। पिछली बार भी ललित उपाध्याय टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर 11 अगस्त 2022 को काशी पहुंचे थे। संयोग से रविवार को जब ललित पदक जीतकर काशी पहुंचे तब भी 11 अगस्त ही तारीख रही। मजेदार बात ये है कि ओलंपियन मोहम्मद शाहिद भी अगस्त महीने में ही पदक जीतकर काशी पहुंचे थे। शाहिद 29 जुलाई 1980 को मैच जीते थे और 5 अगस्त 1980 को काशी पहुंचे थे।

 

Trending Videos
Olympian Lalit Upadhyay grand welcome in varanasi
काशी में ललित उपाध्याय का भव्य स्वागत - फोटो : अमर उजाला
रविवार को दोपहर पेरिस में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल का शानदार स्वागत हुआ। एयर इंडिया के विमान से दोनों खिलाड़ी टर्मिनल एक से बाहर निकले। ललित उपाध्याय को बाबतपुर से काशी विश्वनाथ धाम तक करीब 25 किलोमीटर दूरी तय करने में तीन घंटे लग गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Olympian Lalit Upadhyay grand welcome in varanasi
ओलंपियन ललित के स्वागत को तिरंगा लेकर खड़े लोग - फोटो : अमर उजाला
ललित काशी विश्वनाथ धाम में करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे और बाबा को अपना पदक अर्पित किया। इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल एक के निकास द्वार पर हर हर महादेव के जयघोष और नगाड़ों की धुन पर उनका स्वागत हुआ। ललित उपाध्याय के स्वागत में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी सुबह दस बजे से ही पहुंच गए थे। बाबतपुर से ललित और गाजीपुर के राजकुमार पाल अलग-अलग वाहन में सवार होकर रवाना हुए। राजकुमार पाल खेल प्रेमियों के साथ सड़क मार्ग से अपने गृह जनपद गाजीपुर रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के प्यार की जीत है।
Olympian Lalit Upadhyay grand welcome in varanasi
ललित उपाध्याय - फोटो : अमर उजाला

वाराणसी के भगतपुर निवासी ललित उपाध्याय खेल प्रेमियों के साथ काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए। रास्ते में शिवपुर में काफिले के स्वागत के लिए उनकी मां सड़क पर खड़ीं थीं। ललित ने अपनी मां के माथे से पदक को लगाया और काफिले के साथ काशी विश्वनाथ को पदक अर्पित करने रवाना हो गए। ललित उपाध्याय का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोग सुबह 11 बजे से सड़क पर खड़े होकर राष्ट्रीय खिलाड़ी के स्वागत में तैयार थे। ललित उपाध्याय का काफिला बाबतपुर से शिवपुर, कोईराजपुर, होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा।

विज्ञापन
Olympian Lalit Upadhyay grand welcome in varanasi
ललित उपाध्याय - फोटो : अमर उजाला
यहां से दर्शन पूजन के बाद ललित अपने घर पहुंचे। यहां परिवार वालों ने घर में जाने से पहले ललित की आरती उतारी और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद ललित घर में बने शिवमंदिर में गए और पूजा-अर्चना की। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में प्रशंसक मौजूद थे और हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे। ललित के पदक जीतने पर हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ़ एके सिंह, पिता सतीष उपाध्याय, मां रीता उपाध्याय, बहन अंजली उपाध्याय ने खुशी का इजहार किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed