{"_id":"68af305dc67c404ae00b7252","slug":"trump-tariff-protest-by-traders-of-banaras-trump-posters-burnt-donald-policy-termed-oppressive-boycott-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रंप टैरिफ: बनारस के व्यापारियों का विरोध...ट्रंप के पोस्टर जलाए, डोनाल्ड की नीति को बताया दमनकारी; बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रंप टैरिफ: बनारस के व्यापारियों का विरोध...ट्रंप के पोस्टर जलाए, डोनाल्ड की नीति को बताया दमनकारी; बहिष्कार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 05:51 AM IST
सार
Trump Tarrif News: अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर लगातार लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच, वाराणसी के व्यापारियों ने भी अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर जलाए।
विज्ञापन
वाराणसी में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का विरोध करते व्यापारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi News: अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले के खिलाफ जिले के व्यापारियों ने बुधवार को विरोध दर्ज कराया। लहुराबीर के आजाद चौराहे पर व्यापारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की और और उनका पोस्टर जलाकर आक्रोश जताया।
Trending Videos
जिला उद्योग सर्व समाज और महिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अमेरिका की यह नीति एकतरफा और दमनकारी है। टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को नुकसान हो रहा है। विशेषकर वस्त्र, हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों के व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन क्षेत्रों से पूर्वांचल के लाखों कारीगरों और व्यापारियों की रोजीरोटी जुड़ी है। युवा व्यापार वाराणसी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत पर अपनी शर्तें थोपना चाहता है, लेकिन भारतीय व्यापारी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि अमेरिका की इस नीति का सख्त जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक सामान, फास्ट फूड ब्रांड्स और उपभोक्ता वस्तुओं का व्यापारी समुदाय बहिष्कार करेगा। आजाद चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में व्यापारी संगठनों के बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप वापस जाओ के नारे लगाए।