Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Kaimur accident: collided with Scorpio... three dead, three serious | Bihar News
{"_id":"68de3d4f747794154704a2d1","slug":"kaimur-accident-collided-with-scorpio-three-dead-three-serious-bihar-news-2025-10-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kaimur Accident: कंटेनर से जा टकराई स्कॉर्पियो... तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर | Bihar News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaimur Accident: कंटेनर से जा टकराई स्कॉर्पियो... तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर | Bihar News
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 02 Oct 2025 02:22 PM IST
Link Copied
कैमूर एनएच 19 पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप सोमवार देर रात सड़क हादसे महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को आननफानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतकों में झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी उम्र 45 और रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी उम्र 43 और रजिया खातून उम्र 60 के रूप में की गई है। वहीं घायल सभी रोहतास के तिरकुलिया के रहने वाले हैं। सभी किसी निजी कार्य से कैमूर की ओर जा रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ा कंटेनर बिना किसी चेतावनी संकेत के था। इससे यह भीषण हादसा हुआ। गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप एक कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी है। इस घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है। बाकी अन्य सात लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सभी तीनों शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जानकारी के लिए परिजन का इंतजार किया जा रहा है। परिजन के आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।