यूपी के बाद अब पंजाब में भी नकली किन्नरों का आतंक देखने को मिला है। नकली किन्नर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। यहां तक की असली किन्नरों को डरा-धमका और मार भी रहे हैं। नकली किन्नरों के आतंक को लेकर चंडीगढ़ के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां पहुंचे किन्नरों के महंत कामनी ने ये जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने मामले की एसएसपी चंडीगढ़ को शिकायत भी की है।
Next Article