{"_id":"696b8cf8840d33561a001d2c","slug":"video-conflict-between-residents-and-builder-in-greater-noida-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: निवासियों और बिल्डर में रार, प्राधिकरण निकालेगा समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: निवासियों और बिल्डर में रार, प्राधिकरण निकालेगा समाधान
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 06:52 PM IST
Link Copied
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी में मेंटेनेंस शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर निवासी और बिल्डर आमने सामने आ गए हैं। निवासियों का आरोप है कि जब बिल्डर प्रबंधन की ओर से सुविधाएं ही नहीं दी जा रही हैं,तो मेंटेंनेंस शुल्क कैसे बढ़ा दिया जाए। शुक्रवार को सोसाइटी में सुविधाएं बंद करने के बाद निवासी सड़कों पर उतर आए थे। अब प्राधिकरण को मामले के समाधान के लिए आना पड़ा है। दोनों की बैठक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बुधवार यानि 21 जनवरी को रखी गई है। निवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है।
निवासियों ने बताया कि मेंटेंनेंस शुल्क को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। बिल्डर की ओर से 16 जनवरी से सोसाइटी में रखरखाव बंद कर दिया है, जिसके चलते शुक्रवार को लोगों के घरों में बिजली काट दी गई। लोगों द्वारा देर रात को सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया गया। लोगों के विरोध जताने के बाद रात करीब 10 बजे लोगों के घरों में डीजी के जरिए बिजली की आपूर्ति की गई, जो की सुबह 10 बजे तक की गई, जिसके बाद लोगों के घरों में बिजली की सप्लाई शुरू हुई।
वहीं, शुक्रवार को लोगों द्वारा प्राधिकरण से इस मामले की शिकायत की गई थी। जिसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस भी जारी किया था। वहीं, अब प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लोगों और बिल्डर प्रबंधन की बुधवार यानी 21 जनवरी को बैठक तय हुई है। जिसमें इस मामले को लेकर समाधान निकाला जाएगा। वहीं बिल्डर प्रबंधन की ओर से निवासियों को सूचना दी गई है कि 21 जनवरी तक सेवाएं दी जाएंगी।
आरोप है कि देर रात को हंगामा के बाद बिल्डर द्वारा डीजी संचालित किया गया, जोकि सुबह करीब 10 बजे तक चला। करीब 12 घंटे डीजी चलने से लोगों की जेब पर अधिक बोझ पड़ा। डीजी चलने पर लोगों से 27 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क लिया जाता है, जो कि अधिक होता है। वहीं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सोसाइटी के किसी भी टावर में शुक्रवार से एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति उनके घरों तक आसानी से जा सकता है, जोकि सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ है। हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा साफ सफाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण कई जगह गंदगी हो रही है।
एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि डीएम से गुहार लगाई गई है कि वह निवासियों के हित में बिल्डर को आदेश दे। उन्होंने बताया कि मनमानी के खिलाफ शनिवार को सभी लोग बिसरख कोतवाली में जाकर शिकायत देकर आए। साथ ही, डीएम कार्यालय में भी जाकर बिल्डर प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत की। बिल्डर द्वारा रखरखाव नहीं किया जा रहा है। जिसे लोगों को कहीं दिक्कत तो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आधिकारिक रूप से हैंडओवर देने के लिए भी तैयार नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।