{"_id":"6926e45d6421c565650e34d6","slug":"video-mp-sports-mahotsav-in-ambala-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, खेल राज्य मंत्री ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, खेल राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में जिलेभर के खिलाड़ियों ने दौड़, कबड्डी और खो-खो खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम पहुंचे। खिलाड़ियों को खेल मंत्री की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी कहा कि खेल स्टेडियम और खिलाड़ियों के लिए जिन भी सुविधाओं की जरूरत होगी, उन सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने की। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल व मनदीप राणा भी विशेष तौर पर शिरकत की।
पत्रकारों से बातचीत में खेल मंत्री ने कहा कि रोहतक स्थित नर्सरी में खिलाडी की जो मृत्यु हुई है, वह विभाग के साथ-साथ परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस मामले में जिस भी विभाग या अन्य की लापरवाही सामने आई उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत अंबाला के साथ-साथ यमुनानगर व पंचकूला में भी यह प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। 24 दिसंबर को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने भी मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए यहां पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम व राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।