{"_id":"685250fc1b58afc8310982b1","slug":"video-fatehabad-roadways-blocked-for-the-second-day-in-conductor-assault-case-passengers-troubled-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"परिचालक मारपीट मामले में फतेहाबाद में रोडवेज का दूसरे दिन भी चक्का जाम, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिचालक मारपीट मामले में फतेहाबाद में रोडवेज का दूसरे दिन भी चक्का जाम, यात्री परेशान
फतेहाबाद रोडवेज डिपो में तैनात परिचालक कृष्ण से हिसार के अग्रोहा में मारपीट से गुस्साए चालक व परिचालकों ने दूसरे दिन हड़ताल जारी रखी। रोडवेज का दूसरे दिन चक्का रहा। इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण रूटों पर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही। दिल्ली-चंडीगढ़ जाने के लिए पहले हिसार जाना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारी नेता दीपक बलहारा, राजू बिश्नोई व अन्य ने बताया कि सोमवार रात को हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ अग्रोहा मोड़ में जमकर मारपीट की गई। बस में हिसार से एक व्यक्ति सवार हुआ था। उसने परिचालक को गांव ढंढूर के पास उतारने के लिए कहा। इस पर कंडक्टर ने कहा कि यहां कोई स्टैंड नहीं है। वह अग्रोहा की टिकट ले ले, वहां उतार देंगे। मगर उक्त व्यक्ति ने टिकट नहीं ली और अग्रोहा में 8-10 युवक बुला लिए। जैसे ही बस अग्रोहा बस स्टॉप पर पहुंची तो वहां बस को रोककर कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। कंडक्टर कृष्ण कंडू को बुरी तरह पीटा गया। उसे गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। गुस्साए कर्मचारियों ने सोमवार रात को ही चक्का जाम का ऐलान कर दिया था। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक सभी आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, रोडवेज का चक्का जाम रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।