Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Due to the negligence of PWD in Hisar, traffic jam occurs, thousands of people are troubled
{"_id":"67c2f430a80e73bb42007455","slug":"video-due-to-the-negligence-of-pwd-in-hisar-traffic-jam-occurs-thousands-of-people-are-troubled","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ट्रैफिक जाम, हजारों लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ट्रैफिक जाम, हजारों लोग परेशान
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ा, जब बिना किसी पूर्व सूचना के हिसार की लाइफलाइन माने जाने वाले दिल्ली रोड स्थित जिंदल पुल को ट्रैफिक के लिए ब्लॉक कर दिया गया। अचानक हुए इस बदलाव से ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे सूर्य नगर अंडरपास समेत अन्य मार्गों पर भारी जाम लग गया।
बिना योजना के बंद किया गया पुल
दरअसल, दिल्ली रोड पर कारपेटिंग का कार्य चल रहा है, जिसके तहत शनिवार और रविवार को जिंदल पुल पर मरम्मत का फैसला लिया गया। लेकिन इस कार्य के लिए न तो कोई ठोस योजना बनाई गई, न ही आम जनता को पहले से कोई जानकारी दी गई। वैकल्पिक रूट पूरी तरह तैयार न होने के कारण हजारों वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे।
सिर्फ ड्रम लगाकर बंद कर दिया रास्ता
जब लोग रोजाना की तरह जिंदल पुल से गुजरने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सड़क पर केवल ड्रम लगाकर 'रोड बंद' का बोर्ड रखा गया था। किसी भी प्रकार की उचित यातायात व्यवस्था नहीं थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों में रोष, प्रशासन पर उठे सवाल
इस लापरवाही से गुस्साए लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि अगर काम पहले से निर्धारित था, तो इसकी सूचना सार्वजनिक क्यों नहीं दी गई? वहीं, यातायात पुलिस की ओर से भी कोई प्रभावी इंतजाम नहीं किए गए, जिससे स्थिति और खराब हो गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।