Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : MP Kumari Selja said in Hisar, the farmers' anger increased due to the betrayal of BJP, they had to come on the road
{"_id":"67543e023dae7784ad01f0d2","slug":"video-mp-kumari-selja-said-in-hisar-the-farmers-anger-increased-due-to-the-betrayal-of-bjp-they-had-to-come-on-the-road","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में सांसद कुमारी सैलजा बोलीं, भाजपा के विश्वासघात के कारण किसानों का आक्रोश बढ़ा, उन्हें सड़क पर आना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में सांसद कुमारी सैलजा बोलीं, भाजपा के विश्वासघात के कारण किसानों का आक्रोश बढ़ा, उन्हें सड़क पर आना पड़ा
सिरसा की सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। एमएसपी की मांग पर उनके साथ धोखा किया है। जिस कारण किसानों का आक्रोश बढ़ा उनको सड़क पर उतरना पड़ रहा है। आज किसान कर्ज में डूबता जा रहा है, उसे एमएसपी मिलना ही चाहिए। एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर पैदल दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जबरन रोकना, लाठीचार्ज करना तथा आंसू गैस के गोले दागना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार की ओर से अपनाई जा रही दमनकारी नीति किसानों की समस्या का समाधान नहीं है। सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए किसानों के बैठकर वार्ता करनी चाहिए। म
हिसार में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर से किसान शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही सीमित संख्या में रवाना हुए थे। पुलिस ने पैदल मार्च करने अनुमति देने का वादा किया था। जब 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पूरा दम लगा दिया।
किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे। भाजपा सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है। पंजाब के किसान एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार के पास जा रहे हैं तो हरियाणा सरकार को क्या आपत्ति है। किसानों को हरियाणा में रोकना लोकतंत्र विरोधी कदम है।
एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर हाइकमान को ही फैसला लेना है।
संगठन को लेकर उठे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगठन न होने का नुकसान तो होता ही है। संगठन बनना ही चाहिए। मैं भी प्रदेशाध्यक्ष रही तो संगठन बनाने का प्रयास किया था। कुछ कारणों के चलते संगठन खड़ा नहीं हो सका। हरियाणा में हार को लेकर उन्होंने कहा कि हार के कई कारण थे। कोई एक कारण नहीं था। हार के कारणों की समीक्षा होनी चाहिए उन्हें दूर करना चाहिए। अब हमें आगे बढ़ने की दिशा में काम करना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।